मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में ठंड का असर बढ़ने लगा है. पछुआ हवा चलने के कारण तापमान में अचानक गिरावट (drop in temperature due to westerly wind) आने से ठंड बढ़ गई है. वहीं सुबह सुबह घने कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो गई. इसी कारण लोग सुबह-सुबह हेड लाइट जलाकर चलने को मजबूर है. जिले में आज का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस है. आने वाले दिनों में तापमान में लगातार गिरावट देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- बिहार में पछुआ हवा की रफ्तार ने बढ़ाई ठंड, अगले 4 दिनों में न्यूनतम तापमान में होगी गिरावट
पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड; मोतिहारी में ठंड ने दस्तक दे दी है. दिन ढलने के साथ कोहरा घना होने से सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण वाहनों की गति धीमी हो गई है. वहीं रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे की वजह से ट्रेन की रफ्तार धीमी पड़ गई है. वहीं घने कोहरे के कारण ट्रेन अपने तय समय से बहुत पीछे चल रही है.
जिला परिवहन पदाधिकारी ने लोगों से की अपील: ठंड का असर जिले के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में है. जिसके कारण दोनों क्षेत्र घने कोहरे की चपेट में है. कोहरे की वजह से सबसे अधिक परेशानी एनएच पर गाड़ी चलाने वालों को हो रही है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने चालकों से अपील किया है कि कुहासा के समय चालक अपनी गाड़ियों के हेड लाइट को जला कर चले और एक दूसरे गाड़ियों के बीच दूरी बनाकर रखे. डीटीओ ने वाहन चालकों से गाड़ियों की रफ्तार कम रखने की भी अपील की है.
ये भी पढ़ें- न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से ठंड का असर हो रहा कम, 2 दिनों बाद तापमान में फिर होगी गिरावट