मोतिहारी: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक बार फिर आज से यात्रा पर निकल गये हैं. इस बार यात्रा की जगह इसके नाम में परिवर्तन करते हुए समाज सुधार अभियान रखा गया है. पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान से सीएम समाज सुधार अभियान की शुरुआत कर दिये हैं. यहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से संवाद किया और लोगों को भी संबोधित किया.
ये भी पढ़ें:समाज सुधार अभियान: समीक्षा के बहाने JDU की खोई जमीन तलाशेंगे CM नीतीश!
कार्यक्रम को लेकर पहले से ही पूरी तैयारियां कर ली गई थी. सीएम ने अपने संबोधन के माध्यम से शराबबंदी को लेकर भी लोगों को अपनी बात बतायी. इसके बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जिसमें मुख्यमंत्री जिले में चल रहे तमाम विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
मुख्यमंत्री का 15 जनवरी तक का कार्यक्रम:
22 दिसंबर: मोतिहारी (पूर्वी चंपारण-पश्चिम चंपारण)
24 दिसंबर: गोपालगंज (सिवान, सारण, गोपालगंज)
27 दिसंबर: सासाराम (भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर)
29 दिसंबर: मुजफ्फरपुर (मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर)
30 दिसंबर: समस्तीपुर (दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर)
04 जनवरी: गया (गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद)
06 जनवरी: बेगूसराय (मुंगेर, बेगूसराय, शेखपुरा)
08 जनवरी: जमुई (जमुई, खगड़िया, लखीसराय)
11 जनवरी: पूर्णिया (पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज)
12 जनवरी: मधेपुरा (सहरसा, मधेपुरा, सुपौल)
13 जनवरी: भागलपुर (भागलपुर, बांका)
15 जनवरी: पटना (पटना, नालंदा)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक 1 दर्जन यात्रा कर चुके हैं. 2005 में न्याय यात्रा से शुरुआत की थी. उनके बाद विकास यात्रा, धन्यवाद यात्रा, प्रवास यात्रा, विश्वास यात्रा, सेवा यात्रा, अधिकार यात्रा, संकल्प यात्रा, संपर्क यात्रा, निश्चय यात्रा, विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा, जल जीवन हरियाली यात्रा और अब समाज सुधार अभियान के तहत यात्रा कर रहे हैं. यात्रा में स्थानीय जनप्रतिनिधि और कई मंत्रियों के साथ सभी आला अधिकारी भी रहेंगे. इस दौरान सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे और सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. जीविका समूह की महिलाएं भी भाग लेंगी, जिसमें पूर्ण शराबबंदी को लेकर फीडबैक लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:आज से सीएम नीतीश शुरू करेंगे समाज सुधार अभियान, 15 जनवरी तक जानें क्या है शेड्यूल
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP