ETV Bharat / state

Nitish Samadhan Yatra: सीएम नीतीश ने राजनीतिक सवालों से बना ली दूरी, बोले- 'हम सिर्फ काम पर बोलेंगे.' - मोतिहारी पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दोरान मोतिहारी पहुंचे. इस दौरान सीएम ने मीडिया से अनुरोध किया कि राजनीतिक बात मत करिए. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर सीएम राजनीति में रहकर राजनीतिक सवालों से क्यों भाग रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

cm Nitish kumar
cm Nitish kumar
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 6:19 PM IST

सीएम नीतीश कुमार

मोतिहारी: समाधान यात्रा के क्रम में गोपालगंज से मोतिहारी पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुलिस लाइन में बने हैलीपैड पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से बंजरिया प्रखंड के सिसवा पूर्वी पंचायत के सिसवा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने अमीन एडुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट सिसवा द्वारा संचालित कुल्लिया आइशा सिद्दीका ले-तालीमिल बनात मदरसा का मुआयना किया.

पढ़ें- Bihar Politics: 'बलियावी पर एक्शन लेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार', मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान

बोले सीएम नीतीश- 'मत करिए राजनीतिक बात': इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हम काम देखने निकले हैं. वही देखे कि आगे और क्या करना है, उसको समझ लें. कौन क्या कहता है, उस पर हम ध्यान नहीं देते हैं. राजनीतिक बात मत करिए. हमारे समाधान यात्रा का मकसद यही है कि विकास कार्यों का जायजा ले. कितना काम हुआ, कितना वंचित है और उसके अलावे कहीं कुछ जरुरत है. लोगों की इच्छा है. इन सब चीजों को जानने और समझने के लिए हमारी यात्रा है. इसी सिलसिले में सब जगह जाकर देखें हैं. बड़ा अच्छा से काम हुआ है लेकिन जब मीटिंग होती है तो उसमें भी सब लोग बता देते हैं कि कहां क्या कमी है. माना जा रहा है कि इन दिनों बलियावी से लेकर विपक्षी एकता और पीएम उम्मीदवार को लेकर सीएम से कई सवाल पूछे जा रहे हैं. इन्हीं सवालों से सीएम नीतीश दूरी बनाते दिखे.

"सब डिपार्टमेंट के लोग को जोड़कर हम रखते हैं. यहां के भी कुछ लोग रहते हैं, कुछ अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ते हैं. जो करना है तो एक एक काम को करना है. हम लोगों की जो घोषणाएं है वह अगर पूरा नहीं हुआ है तो उसको पूरा करना है. जहां कहीं भी आवश्यकता है, वहां काम करेंगे. हम हमेशा घूमकर देखते रहते हैं."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

'क्षेत्र के हर काम पर हमारा फोकस': सीएम ने कहा कि हम इतना काम करते रहे हैं. कभी बाढ़ की स्थिति रहती है तो एक एक चीज को भी देखते हैं. यह बापू की भूमि है और बापू के सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष 2017 में कई कार्य किए. कोई एक चीज को नहीं छोड़े. हमने पैदल यात्रा भी यहां की थी.अभी हमारा मकसद है जो काम हो रहा है उसके अलावा दूसरे कामों को भी जानना और समझना.

समाधान यात्रा के दौरान सीएम की किया गया स्वागत: मदरसा की बच्चियों ने मुख्यमंत्री का अभिवादन स्वागत गान से किया.फिर मुख्यमंत्री ने पंचायत मे सात निश्चय योजना के तहत हुए कार्यों का उद्घाटन किया और कराये गए कार्यों का निरीक्षण किया. पंचायत भवन में चल रहे आरटीपीएस के कार्यों को भी सीएम देखा और मदरसा बोर्ड के फोकानिया परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास दो छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का चेक सौंपा.

कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी: बंजरिया के सिसवा से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाहरणालय पहुंचे. सीएम नीतीश ने यहां जिला प्रशासन द्वारा लगाये गए विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया. स्टॉल के निरीक्षण के बाद समाहरणालय परिसर स्थित राधा कृष्णन भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद राधा कृष्णन भवन से निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देख पार्टी कार्यकर्ता नारा लगाने लगे.

सीएम नीतीश कुमार

मोतिहारी: समाधान यात्रा के क्रम में गोपालगंज से मोतिहारी पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुलिस लाइन में बने हैलीपैड पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से बंजरिया प्रखंड के सिसवा पूर्वी पंचायत के सिसवा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने अमीन एडुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट सिसवा द्वारा संचालित कुल्लिया आइशा सिद्दीका ले-तालीमिल बनात मदरसा का मुआयना किया.

पढ़ें- Bihar Politics: 'बलियावी पर एक्शन लेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार', मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान

बोले सीएम नीतीश- 'मत करिए राजनीतिक बात': इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हम काम देखने निकले हैं. वही देखे कि आगे और क्या करना है, उसको समझ लें. कौन क्या कहता है, उस पर हम ध्यान नहीं देते हैं. राजनीतिक बात मत करिए. हमारे समाधान यात्रा का मकसद यही है कि विकास कार्यों का जायजा ले. कितना काम हुआ, कितना वंचित है और उसके अलावे कहीं कुछ जरुरत है. लोगों की इच्छा है. इन सब चीजों को जानने और समझने के लिए हमारी यात्रा है. इसी सिलसिले में सब जगह जाकर देखें हैं. बड़ा अच्छा से काम हुआ है लेकिन जब मीटिंग होती है तो उसमें भी सब लोग बता देते हैं कि कहां क्या कमी है. माना जा रहा है कि इन दिनों बलियावी से लेकर विपक्षी एकता और पीएम उम्मीदवार को लेकर सीएम से कई सवाल पूछे जा रहे हैं. इन्हीं सवालों से सीएम नीतीश दूरी बनाते दिखे.

"सब डिपार्टमेंट के लोग को जोड़कर हम रखते हैं. यहां के भी कुछ लोग रहते हैं, कुछ अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ते हैं. जो करना है तो एक एक काम को करना है. हम लोगों की जो घोषणाएं है वह अगर पूरा नहीं हुआ है तो उसको पूरा करना है. जहां कहीं भी आवश्यकता है, वहां काम करेंगे. हम हमेशा घूमकर देखते रहते हैं."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

'क्षेत्र के हर काम पर हमारा फोकस': सीएम ने कहा कि हम इतना काम करते रहे हैं. कभी बाढ़ की स्थिति रहती है तो एक एक चीज को भी देखते हैं. यह बापू की भूमि है और बापू के सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष 2017 में कई कार्य किए. कोई एक चीज को नहीं छोड़े. हमने पैदल यात्रा भी यहां की थी.अभी हमारा मकसद है जो काम हो रहा है उसके अलावा दूसरे कामों को भी जानना और समझना.

समाधान यात्रा के दौरान सीएम की किया गया स्वागत: मदरसा की बच्चियों ने मुख्यमंत्री का अभिवादन स्वागत गान से किया.फिर मुख्यमंत्री ने पंचायत मे सात निश्चय योजना के तहत हुए कार्यों का उद्घाटन किया और कराये गए कार्यों का निरीक्षण किया. पंचायत भवन में चल रहे आरटीपीएस के कार्यों को भी सीएम देखा और मदरसा बोर्ड के फोकानिया परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास दो छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का चेक सौंपा.

कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी: बंजरिया के सिसवा से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाहरणालय पहुंचे. सीएम नीतीश ने यहां जिला प्रशासन द्वारा लगाये गए विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया. स्टॉल के निरीक्षण के बाद समाहरणालय परिसर स्थित राधा कृष्णन भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद राधा कृष्णन भवन से निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देख पार्टी कार्यकर्ता नारा लगाने लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.