ETV Bharat / state

कृषि रोडमैप के माध्यम से राज्य में दोगुना हुई उत्पादकता: CM नीतीश

author img

By

Published : Nov 7, 2021, 9:29 PM IST

डीआरपीसीकेयू के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल नीतीश कुमार ने राज्य के कृषि रोड मैप के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि राज्य की 76 प्रतिशत आबादी कृषि एवं कृषि आधारित कार्यों पर निर्भर है.

मोतिहारी
मोतिहारी

मोतिहारी: डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन पूर्वी चंपारण जिला के पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में हुआ. कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) ने राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी कार्यक्रम में शामिल हुए. दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने राज्य के कृषि रोड मैप के बारे में बताया. उन्होंने कहा राज्य की 76 प्रतिशत आबादी कृषि एवं कृषि आधारित कार्यों पर निर्भर है.

यह भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मोतिहारी में किया कई योजनाओं का शुभारंभ, छात्रों को दिए प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2008 से राज्य में कृषि के समग्र विकास के लिए कृषि रोड मैप के माध्यम से काम शुरू किया गया है. जिससे राज्य में उत्पादन और उत्पादकता दोनों बढ़ी है. जिस कारण राज्य में मक्का और धान का उत्पादन दोगुना हो गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य के कृषि क्षेत्र में किए गए कार्यों को लेकर 5 कृषि कर्मण पुरस्कार दिया है. लेकिन कुछ लोगों की बोलने की आदत है और वह बोलते रहते हैं. जबकि काफी सालों तक उन्हें राज्य में काम करने का मौका मिला. लेकिन उनलोगों ने कृषि क्षेत्र में कोई काम नहीं किया.

देखें वीडियो

दरअसल डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मोतिहारी आए थे. जिला के पिपराकोठी स्थित दीक्षांत समारोह में शामिल छात्र-छात्राओं को नीतीश कुमार ने शुभकामनाएं दी और कृषि के क्षेत्र में नए-नए अनुसंधान करने की छात्र-छात्राओं से अपील की. ताकि किसानों को उससे लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें- जान पर भारी 'जाम'! बिहार में नहीं थम रहा जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला

मोतिहारी: डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन पूर्वी चंपारण जिला के पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में हुआ. कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) ने राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी कार्यक्रम में शामिल हुए. दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने राज्य के कृषि रोड मैप के बारे में बताया. उन्होंने कहा राज्य की 76 प्रतिशत आबादी कृषि एवं कृषि आधारित कार्यों पर निर्भर है.

यह भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मोतिहारी में किया कई योजनाओं का शुभारंभ, छात्रों को दिए प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2008 से राज्य में कृषि के समग्र विकास के लिए कृषि रोड मैप के माध्यम से काम शुरू किया गया है. जिससे राज्य में उत्पादन और उत्पादकता दोनों बढ़ी है. जिस कारण राज्य में मक्का और धान का उत्पादन दोगुना हो गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य के कृषि क्षेत्र में किए गए कार्यों को लेकर 5 कृषि कर्मण पुरस्कार दिया है. लेकिन कुछ लोगों की बोलने की आदत है और वह बोलते रहते हैं. जबकि काफी सालों तक उन्हें राज्य में काम करने का मौका मिला. लेकिन उनलोगों ने कृषि क्षेत्र में कोई काम नहीं किया.

देखें वीडियो

दरअसल डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मोतिहारी आए थे. जिला के पिपराकोठी स्थित दीक्षांत समारोह में शामिल छात्र-छात्राओं को नीतीश कुमार ने शुभकामनाएं दी और कृषि के क्षेत्र में नए-नए अनुसंधान करने की छात्र-छात्राओं से अपील की. ताकि किसानों को उससे लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें- जान पर भारी 'जाम'! बिहार में नहीं थम रहा जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.