मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल बॉर्डर पर तैनात आव्रजन अधिकारियों ने चेक गणराज्य के नागरिक को अवैध रूप से वह भारत से नेपाल प्रवेश करने के प्रयास में गिरफ्तार (Citizen of Czech Republic arrested in Motihari ) किया है. उसका नाम कास्परेक पीटर बताया जा रहा है. उसको भारत से नेपाल में प्रवेश करते समय इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. उसने विगत 5 जनवरी को नेपाल से भारत में प्रवेश किया था.
ये भी पढ़ेंः भारत में प्रवेश कर रहे अर्जेंटीना के 2 नागरिक गिरफ्तार, नेपाली इमिग्रेशन विभाग ने पकड़ा
बिना वीजा के भारत में हुआ था दाखिलः गिरफ्तार विदेशी नागरिक चेक गणराज्य का रहने वाला है. उसको भारत से नेपाल में प्रवेश करते समय इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. उसके पास कोई वैध कागज नहीं था. उसने विगत 5 जनवरी को नेपाल से भारत में प्रवेश किया था और फिर मंगलवार को भारत से नेपाल लौटने के क्रम में उसकी गिरफ्तारी हुई है. सीमा पर तैनात अन्य केंद्रीय एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार विदेशी नागरिक कास्परेक पीटर के पास से जब्त पासपोर्ट का नंबर 43935783 जो 13 मार्च 2017 को जारी हुआ है. वह 2027 तक वैध है.
अवैध रूप से नेपाल जा रहा थाः पासपोर्ट में उसके पिता का नाम एडुवर्ड कास्परेक अंकित है. वहीं पता में 97 टेनिसन रोड, कैमब्रिज, यूनाइटेड किंगडम लिखा हुआ है. बिना वैध वीजा के 5 जनवरी को भारत में प्रवेश करने के बाद वह कोलकाता गया था. वहां से लौटकर वह नेपाल जा रहा था. आव्रजन अधिकारियों ने अनुसार गिरफ्तार कास्परेक पीटर ने पूछताछ में बताया है कि वह नेपाल में रहता है और कोलकाता में उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ था. इसीलिए वह कोलकाता गया था. वहां से वह नेपाल लौट रहा था. तभी पकड़ा गया.
"मैं नेपाल में रहता हूं और कोलकाता में मेरे साथ साइबर फ्रॉड हुआ था. इसीलिए मैं कोलकाता गया था. वहां से नेपाल लौटने के क्रम में मुझे गिरफ्तार किया गया है" - कास्परेक पीटर, विदेशी नागरिक