मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में पहुंचे एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान ने कुढ़नी विधानसभा सीट (Kurhani By Election) पर एनडीए की जीत का दावा किया है. यहां बंजरिया के चैलहां में चिराग पासवान दलित बच्चों से मिले (Chirag Paswan met Dalit children in Motihari), फिर एक होटल में आयोजित निजी कार्यक्रम में भाग लेने चले गए. यहां चिराग पासवान ने पत्रकारों के साथ कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने बातचीत के क्रम में कहा कि कुढ़नी में एनडीए की जीत पक्की है. साथ ही बिहार में शराबबंदी को फेल बताया.
ये भी पढ़ेंः कुढ़नी में BJP को मिलेगा चिराग का साथ, LJPR का दावा- उपचुनाव में होगी हमारी प्रभावी भूमिका
आरक्षण समाप्त करने पर सीध बोलने से बचते दिखे चिरागः चिराग पासवान ने बिहार में आरक्षण बैरियर तोड़े जाने की उठ रही मांग के सवाल पर सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने आरक्षण को पूर्ण रूप से समाप्त करने के सवाल पर कहा कि आरक्षण रहना चाहिए और जिस सोच को लेकर आरक्षण लाया गया था. उसके पूरा होने तक उसपर चर्चा नहीं होनी चाहिए. चिराग पासवान ने 50 प्रतिशत के आरक्षण बैरियर को खत्म करने पर कहा कि आरक्षण के आधार अलग-अलग हैं. एससी-एसटी और ईडब्ल्यूएस को मिले आरक्षण का आधार अलग है. इसलिए बैरियर टूटने की बात नहीं है. इस पर सुप्रीमकोर्ट ने भी कहा है. आरक्षण को पूर्णतः समाप्त कर देने के सवाल पर कहा कि आरक्षण को पूर्ण रूप से समाप्त नहीं किया जाना चाहिए.
कुढ़नी में एनडीए की जीत का दावाः कुढ़नी उपचुनाव में एनडीए की जीत होने का भी चिराग ने दावा किया. उपचुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि उनके पार्टी का समर्थन एनडीए प्रत्याशी के साथ है और जल्द ही एनडीए भी अपना प्रत्याशी घोषित करेगी. क्योंकि जेडीयू ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. इसलिए एनडीए के लिए राह आसान कर दिया गया है. एनडीए कुढ़नी विधानसभा चुनाव निश्चित रूप से जीतेगी. जेडीयू की बड़ी हार होगी. पहले भी जब हमलोग अकेले चुनाव लड़े थे तो जेडीयू के आधे से ज्याद प्रत्याशियों को हराया था. इस बार तो बीजेपी भी साथ है.
दलित बच्चों के बीच बांटे मिठाई के पैकेटः चिराग पासवान मोतिहारी के चैलाहां दलित बस्ती में गए. जहां दलित बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ बात की. चिराग ने दलित बस्ती के बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी और उन्हें मिठाई के पैकेट दिए. इसके बाद निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए एक होटल पहुंचे. यहां पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने कई सारे मुद्दों पर चर्चा की. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, जिलाध्यक्ष धरनीधर मिश्रा समेत कई पार्टी नेता मौजूद थे.
"एलजेपीआर का समर्थन पूरी तरह से एनडीए के प्रत्याशी के साथ रहेगा. जेडीयू की बड़ी हार होगी. कुढ़नी में एनडीए की जीत पक्की है. वहीं जहां तक 50 प्रतिशत के आरक्षण बैरियर को खत्म करने की बात है, तो आरक्षण रहना चाहिए और जिस सोच को लेकर आरक्षण लाया गया था. उसके पूरा होने तक उसपर चर्चा नहीं होनी चाहिए. इसलिए बैरियर टूटने की बात नहीं है" -चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एलजेपीआर