मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा (Road Accidnet In Motihari) हुआ है. जिले के छतौनी थाना क्षेत्र में एनएच 28बी पर गैस टैंकर की चपटे में एक बाइक सवार आ गया. जिससे बाइक सवार एक बच्चे की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई. दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिस कारण एनएच पर आधे घंटे तक लंबा जाम लग गया. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची छतौनी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- Road Accident In Purnea: शादी समारोह से लौटते वक्त कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, 3 बुरी तरह जख्मी
सड़क हादसे में बच्चे की मौत : मिली जानकारी के अनुसार जख्मियों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के सूर्यपुर गांव के अनिल पासवान के 7 वर्षीय पुत्र हंसराज के रुप में हुई है. घटना छतौनी थाना क्षेत्र में शर्मा होटल के नजदीक हुई है. पुलिस ने गैस टैंकर और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि पिपराकोठी के सूर्यपुर के रहने वाले अनिल पासवान अपने ससुराल कटहां रघुनाथपुर से पुत्र हंस राज और पुत्री रचना कुमारी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे.
बच्ची गंभीर रूप से घायल : इसी दौरान छतौनी थाना क्षेत्र के एनएच पर शर्मा होटल के सामने साइड लेने के दौरान टैंकर की चपेट में उनका बाइक आ गया. जिस दुर्घटना में उनका सात वर्षीय पुत्र हंस राज की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई. जबकि अनिल और उनकी बेटी रचना गंभीर रूप से घायल हो गई. छतौनी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि- 'घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भेजा. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गैस टैंकर और बाइक को जब्त कर थाना पर लाया गया है.'