मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में सड़क हादसा हुआ है. यहां एक बेकाबू बोलेरो ने डेढ़ वर्षीय बच्चे को कुचल दिया. वह अपने घर के दरवाजे के पास खेल रहा था. हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत (Child Died In Road Accident In Motihari) हो गयी. घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बैरियाडीह पंचायत के वार्ड संख्या 19 की है. मृत बच्चे की पहचान कृष्णा सहनी के पुत्र अभिनव कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी में बालू लदा ट्रक सवारियों से भरे ऑटो पर पलटा, 5 की मौत
घर के दरवाजे में खेल रहा था बच्चा: मृत बच्चे की पिता कृष्णा सहनी ने बताया कि उनका बेटा दरवाजे पर खेल रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने उसको रौंद (Bolero crushed child in Motihari) दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इधर, बोलेरो चालक हादसे के बाद मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी और सड़क पर हंगामा मचाने लगे. कुछ देर बाद लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय थाने में दी.
यह भी पढ़ें: छपरा में दो बाइक की आमने सामने की टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत
पुलिस ने गुस्साई भीड़ को शांत कराया: मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया. पुलिस ने उक्त बोलेरो को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल वाहन चलाक और उसके मालिक की जानकारी जुटायी जा रही है. मृत बच्चे के परिजनों ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं करायी है.
"मृत बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम में भेज दिया गया. वाहन को जब्त कर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है. परिजन के तरफ से अभी तक आवेदन नहीं मिला है" -ज्वाला कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, हरसिद्धि