मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में रविवार को नदी में डूबने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. घटना तुरकौलिया पूर्वी पंचायत स्थित मंझार गांव की है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नदी से बच्चे के शव को निकलवाया. घटना के बाद मृत बच्चे के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें- पटना: खुले में ही हो रही मांस-मछली की बिक्री, शहर कैसे बनेगा स्मार्ट
पैर फिसलने से डूबा मंजीत
जानकारी के अनुसार मंझार दलित टोला के रहने वाले छविलाल सहनी का पुत्र मंजीत कुमार नदी की ओर गया था. उसी दौरान खेलते समय उसका पैर फिसल गया. पैर फिसलने से मंजीत नदी के गहरे पानी में समा गया. मंजीत के गहरे पानी में जाने के बाद उसके साथियों ने चिल्लाना शुरू किया. अगल-बगल से लोग दौड़कर आए. लेकिन तबतक वह पानी में समा चुका था. लोगों ने नदी में उसे काफी तलाशा लेकिन उसका शव नहीं मिला.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस नदी पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से मंजीत के शव को नदी से बाहर निकलवाया. मंजित के नदी में डूबने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों का हुजूम नदी पर जमा हो गया. पुलिस ने मृतक मंजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.