ETV Bharat / state

'लालू यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए छठी मईया से प्रार्थना करेंगी छठव्रती' - लोगों के बीच पूजा सामग्री का वितरण

छठ व्रतियों ने कहा कि लालू यादव काफी बीमार हैं और इस बार वह छठी मईया से उनके जल्द ठीक हो जाने की कामना करेंगी. इन महिलाओं का कहना है कि लालू यादव जब जेल से छूटेंगे, तभी वह गरीब लोगों को देखेंगे.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 12:00 PM IST

मोतिहारीः चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व में लोग व्रतियों से आशिर्वाद लेने के लिए गरीब असहाय लोगों के बीच पूजा सामग्री का वितरण करते हैं. लेकिन मोतिहारी के राजद कार्यकर्ताओं ने अस्वस्थ चल रहे लालू प्रसाद यादव के अच्छे स्वास्थ के लिए व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया. पूजा सामग्री पाने के बाद व्रती महिलाओं ने कहा कि वह लालू यादव के अच्छे स्वास्थ्य की प्राथना करेंगी.

व्रतियों के बीच पूजा समाग्री का वितरण
राजद कार्यकर्त्ता लालू जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रतियों से छठी मईंया से प्रार्थना करने की गुहार लगा रहे हैं. शहर के मठिया मुहल्ला में राजद के मोतिहारी विधानसभा प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने छठ व्रतियों के बीच सूप,नारियल और साड़ी का वितरण किया. इस मौके पर राजद के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

motihari
पूजा सामग्री लेती महिलाएं

लालू यादव के जल्द ठीक हो जाने की प्रार्थना
पूजा सामग्री मिलने से खुश छठ व्रतियों ने लालू प्रसाद यादव के जल्द ठीक हो जाने और जेल से रिहाई की प्रार्थना छठी मईंया से करने की बात कही. छठ व्रतियों ने कहा कि लालू यादव काफी बीमार हैं और इस बार वह छठी मईया से उनके जल्द ठीक हो जाने की कामना करेंगी, इन महिलाओं का कहना है कि लालू यादव जब जेल से छूटेंगे, तभी वह गरीब लोगों को देखेंगे.

पूजा सामग्री बांटते राजद कार्यकर्ता

राजद कार्यकर्त्ताओं ने बांटी पूजा सामग्री
बहरहाल, किसी भी पर्व-त्योहार को लोग अपने और अपने परिवार के लिए करते हैं. लेकिन मोतिहारी के राजद कार्यकर्त्ता पार्टी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के लिए छठी मईया से प्रार्थना करने की गुहार कर रहे हैं. ताकि उनके नेता अच्छे स्वास्थ्य के साथ जेल से बाहर उनके बीच जल्द आ सकें.

मोतिहारीः चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व में लोग व्रतियों से आशिर्वाद लेने के लिए गरीब असहाय लोगों के बीच पूजा सामग्री का वितरण करते हैं. लेकिन मोतिहारी के राजद कार्यकर्ताओं ने अस्वस्थ चल रहे लालू प्रसाद यादव के अच्छे स्वास्थ के लिए व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया. पूजा सामग्री पाने के बाद व्रती महिलाओं ने कहा कि वह लालू यादव के अच्छे स्वास्थ्य की प्राथना करेंगी.

व्रतियों के बीच पूजा समाग्री का वितरण
राजद कार्यकर्त्ता लालू जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रतियों से छठी मईंया से प्रार्थना करने की गुहार लगा रहे हैं. शहर के मठिया मुहल्ला में राजद के मोतिहारी विधानसभा प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने छठ व्रतियों के बीच सूप,नारियल और साड़ी का वितरण किया. इस मौके पर राजद के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

motihari
पूजा सामग्री लेती महिलाएं

लालू यादव के जल्द ठीक हो जाने की प्रार्थना
पूजा सामग्री मिलने से खुश छठ व्रतियों ने लालू प्रसाद यादव के जल्द ठीक हो जाने और जेल से रिहाई की प्रार्थना छठी मईंया से करने की बात कही. छठ व्रतियों ने कहा कि लालू यादव काफी बीमार हैं और इस बार वह छठी मईया से उनके जल्द ठीक हो जाने की कामना करेंगी, इन महिलाओं का कहना है कि लालू यादव जब जेल से छूटेंगे, तभी वह गरीब लोगों को देखेंगे.

पूजा सामग्री बांटते राजद कार्यकर्ता

राजद कार्यकर्त्ताओं ने बांटी पूजा सामग्री
बहरहाल, किसी भी पर्व-त्योहार को लोग अपने और अपने परिवार के लिए करते हैं. लेकिन मोतिहारी के राजद कार्यकर्त्ता पार्टी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के लिए छठी मईया से प्रार्थना करने की गुहार कर रहे हैं. ताकि उनके नेता अच्छे स्वास्थ्य के साथ जेल से बाहर उनके बीच जल्द आ सकें.

Intro:मोतिहारी।चार दिनो तक चलने वाली लोक आस्था के महापर्व में लोग व्रतियों से आशिर्वाद प्राप्त करने के लिए गरीब असहाय लोगों के बीच पूजा सामग्री का वितरण करते हैं।लेकिन मोतिहारी के राजद कार्यकर्ताओं ने जेल में अस्वस्थ चल रहे लालू प्रसाद यादव के अच्छे स्वास्थ के लिए छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री वितरण किया।राजद कार्यकर्त्ता छठी मईंया से लालू जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने की गुहार व्रतियों से लगा रहे हैं।शहर के मठिया मुहल्ला में राजद के मोतिहारी विधानसभा प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने राजद कार्यकर्त्ताओं के साथ छठ व्रतियों के बीच सूप,नारियल और साड़ी का वितरण किया।


Body:पूजा सामग्री मिलने से खुश छठव्रतियों ने लालू प्रसाद यादव के जल्द ठीक हो जाने और जेल से रिहाई की प्रार्थना छठी मईंया से करने की बात कही।छठ व्रतियों ने बताया कि लालू यादव जेल से छूटेंगे।तभी गरीब लोगों को वह देखेंगे।


Conclusion:बहरहाल,किसी भी पर्व-त्योहार को लोग अपने और अपने परिवार के लिए करते हैं।लेकिन मोतिहारी के राजद कार्यकर्त्ता पार्टी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के लिए छठी मईंया से प्रार्थना कर रहे हैं।ताकि उनके नेता अच्छे स्वास्थ्य के साथ जेल से बाह उनके बीच जल्द आ सकें।
बाईट.....लालसा देवी...छठव्रती,(लाल छाप साड़ी में)
बाईट......शांति देवी....छठव्रती(हल्का ब्लू उजला छाप साड़ी में)
बाईट......मणिभूषण श्रीवास्तव....राजद नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.