मोतिहारी: नगर थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में भयंकर आग लग गई. बैंक में आग लगने की सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
भारी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
बताया जाता है कि कार्यालय बंद होने के बाद लोगों ने सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय से धुआं उठते देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. उसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम आई, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि दमकल कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
शॉट सर्किट से आग लगने की आशंका
शहर के बलुआ टाल में सेंट्रल बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय है और उसी बिल्डिंग के प्रथम तल पर इनकम टैक्स का भी ऑफिस है. सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. बिजली के शॉट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है. आग लगने से हुए नुकासान का आंकलन किया जा रहा है.