मोतिहारीः जिले के नगर भवन में जयशंकर प्रसाद की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इसमें हजारों की संख्या में कानू हलवाई समाज के लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मंत्री का विपक्ष पर हमला
उद्घाटन भाषण में प्रमोद कुमार ने आरक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में आरक्षण कर्पूरी ठाकुर और कैलाशपति मिश्रा की देन है. लेकिन पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग को सत्ता में भागीदारी नीतीश कुमार और सुशील मोदी की एनडीए सरकार ने दिलाई है. उन्होंने कांग्रेस और राजद का नाम लिए बगैर कहा कि वे लोग जब शासन में थे, तब सत्ता की हिस्सेदारी से हमारे समाज को दूर रखा गया. अब आपको तय करना है कि आपको किस विचारधारा के साथ जाना है.
'अब हर साल मनेगी जयंती'
बता दें कि मोतिहारी में जय शंकर प्रसाद की जयंती पहली बार मनाई गई. जानकार इसे विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे है. हालांकि, जयंती समारोह के आयोजकों का कहना है कि अब हर साल यहां हर महाकवि की जयंती मनाई जाएगी.