ETV Bharat / state

Road Accident In Motihari : गैस टैंकर ने स्कूटी सवार को टक्कर मारने के बाद कुचला, देखें CCTV - ETV Bharat Bihar

मोतिहारी में सड़क हादसा हुआ है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे टैंकर ने स्कूटी में धक्का मारा. आगे पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 10:23 PM IST

देखें सीसीटीवी फुटेज.

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के छतौनी थाना क्षेत्र में एक टैंकर, स्कूटी में पीछे से टक्कर मारकर कुछ दूर घसीटते हुए ले गया. इसके बाद स्कूटी सवार को कुचलते हुए फरार हो गया. जिस घटना से स्कूटी सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. मृतक की पहचान जयसिंहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया वाजूल हक के 45 वर्षीय पुत्र मुस्ताक अहमद के रूप में हुई है. घटना छतौनी थाना क्षेत्र के एनएच 28ए पर चंडीमाई स्थान के नजदीक घटी है.

ये भी पढ़ें - Road Accident In Motihari: बाइक पर पत्नी, सास और बच्चे के साथ जा रहा था बस स्टैंड, हादसे में मौत, देखें VIDEO

स्कूटी सवार को रौंदते हुए टैंकर फरार : बताया जाता है कि मृतक मुस्ताक अहमद छतौनी स्थित अपने डेरा से स्कूटी से अवधेश चौक की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान उनकी स्कूटी के पीछे आ रही तेज रफ्तार गैस टैंकर ने टक्कर मार दी और स्कूटी को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया. घटना के समय एनएच पर ट्रैफिक कम होने के कारण ड्राइवर टैंकर लेकर फरार हो गया. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

सऊदी अरब में रहता था मृतक : मुस्ताक अहमद की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर अपने घर चले गए. मृतक के पिता वाजूल हक ने बताया कि मुस्ताक अहमद सऊदी अरब में रहता था. वह 12 रोज पहले घर आया था. घर से वह अपने परिवार को लेकर छतौनी स्थित डेरा पर तीन रोज पहले आया था. वह कुछ देर में वापस आने की बात कहकर घर से स्कूटी लेकर निकला था. घर से निकलने के लगभग एक घंटे बाद सूचना मिली कि उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है.

''एक युवक का शव सड़क किनारे पड़े होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम भेजकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजन की तरफ से अभी आवेदन नहीं मिला है. टैंकर की पहचान करने के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.''- कंचन भास्कर, छतौनी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष

देखें सीसीटीवी फुटेज.

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के छतौनी थाना क्षेत्र में एक टैंकर, स्कूटी में पीछे से टक्कर मारकर कुछ दूर घसीटते हुए ले गया. इसके बाद स्कूटी सवार को कुचलते हुए फरार हो गया. जिस घटना से स्कूटी सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. मृतक की पहचान जयसिंहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया वाजूल हक के 45 वर्षीय पुत्र मुस्ताक अहमद के रूप में हुई है. घटना छतौनी थाना क्षेत्र के एनएच 28ए पर चंडीमाई स्थान के नजदीक घटी है.

ये भी पढ़ें - Road Accident In Motihari: बाइक पर पत्नी, सास और बच्चे के साथ जा रहा था बस स्टैंड, हादसे में मौत, देखें VIDEO

स्कूटी सवार को रौंदते हुए टैंकर फरार : बताया जाता है कि मृतक मुस्ताक अहमद छतौनी स्थित अपने डेरा से स्कूटी से अवधेश चौक की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान उनकी स्कूटी के पीछे आ रही तेज रफ्तार गैस टैंकर ने टक्कर मार दी और स्कूटी को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया. घटना के समय एनएच पर ट्रैफिक कम होने के कारण ड्राइवर टैंकर लेकर फरार हो गया. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

सऊदी अरब में रहता था मृतक : मुस्ताक अहमद की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर अपने घर चले गए. मृतक के पिता वाजूल हक ने बताया कि मुस्ताक अहमद सऊदी अरब में रहता था. वह 12 रोज पहले घर आया था. घर से वह अपने परिवार को लेकर छतौनी स्थित डेरा पर तीन रोज पहले आया था. वह कुछ देर में वापस आने की बात कहकर घर से स्कूटी लेकर निकला था. घर से निकलने के लगभग एक घंटे बाद सूचना मिली कि उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है.

''एक युवक का शव सड़क किनारे पड़े होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम भेजकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजन की तरफ से अभी आवेदन नहीं मिला है. टैंकर की पहचान करने के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.''- कंचन भास्कर, छतौनी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.