मोतिहारीः पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से रालोसपा के उम्मीदवार आकाश सिंह चुनाव प्रचार करने मोतिहारी पहुंचे. जहां उनके स्वागत के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस पर आकाश सिंह ने कहा कि मोतिहारी की जनता का इतना प्यार देखकर मै उनका आभारी हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि जनता ज्यादा से ज्यादा मतदान कर मुझे जीत दिलाएगी.
आकाश सिंह रालोसपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार मोतिहारी पहुंचे. जिनके स्वागत के लिए महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों की मीटिंग अगरवा स्थित एक होटल में बुलाई गई थी.
गिनाई पिता की उपलब्धियां
बैठक में आकाश सिंह ने कहा कि उनका किसी से कॉम्पीटिशन नहीं है. वे पूर्व मंत्री अखिलेश सिंह के बेटा हैं, लोग उन्हें प्यार करते हैं, उन्हें पसंद करते हैं. इसलिए वे ही चुनाव जीतेंगे और सांसद बनेंगे.
राधामोहन सिंह पर बरसे
इस दौरान आकाश सिंह पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए वे मौजूदा सांसद राधामोहन सिंह पर खुल कर बरसे और उन्होंने अपनी चुनावी मुद्दो को गिनाया. आकाश सिंह ने केंद्रीय कृषि मंत्री पर मध्यप्रदेश में किसानों पर गोलियां चलवाने का आरोप भी लगाया. साथ ही उन्होने कहा कि राधा मोहन सिंह कभी इस तरह आपसे खुलकर बात नहीं कर सकते हैं जैसे वे कर रहे हैं.
रालोसपा रही बैठक से गायब
इस बैठक में रालोसपा का एक धड़ा नदारद था. रालोसपा अध्यक्ष संत सिंह कुशवाहा और युवा रालोसपा के जिलाध्यक्ष मधु सिंह के अलावा कई नेता गायब थे. रालोसपा की एक महिला नेता समेत तीन चेहरे ही बैठक में उपस्थित नजर आए.