मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में अपराधियों का दुस्साहस काफी बढ़ गया है. जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने मसाला व्यवसायी को गोली मार कर रुपया लूट लिया. घायल व्यवसायी ने फोन करके घटना की जानकारी अपने घर वालों को दी. जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. उसे इलाज के लिए मोतिहारी लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित (Businessman killed in Ghorasahan) कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः Motihari Crime : अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को घेर कर मारी गोली
क्या है मामलाः घोड़ासहन थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव के रहने वाले श्यानाथ साह की मसाले की होलसेल दुकान है. गौरी गणेश ट्रेडर्स के नाम से घोड़ासहन बाजार पर वह दुकान चलता था. गुरुवार की शाम दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान घर से करीब तीन किलोमीटर पहले अहमद नगर में सीताराम के टेका के पास जब वह पहुंचा तो पूर्व से घात लगाए दो अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया. श्यामनाथ के सीने में गोली मार दी और पैसा का बैग लेकर फरार हो गया.
फोन पर दी जानकारीः गोली लगने के बाद श्यामनाथ ने अपने बड़े भाई बैद्यनाथ साह को फोन किया. जब उसके भाई ने फोन नहीं उठाया तो अपने ड्राइवर को फोन करके घटना की जनवरी दी. फिर घटना स्थल पर पहुंचे परिजन उसे लेकर मोतिहारी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक श्यामनाथ साह को एक बेटा और तीन बेटियां है. बता दें कि पूर्व में भी श्यामनाथ के साथ लूट की घटना घट चुकी थी.
साढ़े छह लाख लूट लिया: मृतक श्यामनाथ के बड़े भाई बैधनाथ साह ने बताया कि दोनो भाई दुकान पर साथ में ही थे. वह पहले ही दुकान से निकल गया था. उसके बाद मेरा छोटा भाई श्यामनाथ दुकान बंद करके पैसा लेकर घर आ रहा था. इसी क्रम में अपराधियों ने मेरे भाई को गोली मार दिया और झोला में रखा साढ़े छह लाख रुपया लूट लिया.
"एक व्यवसायी को गोली मारने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की गयी. तत्काल जख्मी को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है. जांच पड़ताल की जा रही है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है"- संतोष शर्मा, घोड़ासहन थानाध्यक्ष