मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी (Motihari) जिले में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं. जहां सुगौली को छपरा एनएच 28 से जोड़ने वाली सड़क पर बनी पुलिया पानी के दबाब ध्वस्त हो गई है. इसके साथ ही लगभग 15 फीट सड़क पुल भी बह गया. जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है.
इसे भी पढ़ें: मोतिहारी में बूढ़ी गंडक नदी का तांडव, तटबंध में कटाव से दहशत से ग्रामीण
जिला के सुगौली प्रखंड क्षेत्र (Sugauli Block In Motihari) में बाढ़ का तांडव जारी है. एनएच-28 पर वनसप्ती स्थान से आगे हनुमान मंदिर के पास से एक हाइवे छपरा बहास होते हुए सुगौली से जाकर मिलती है. वहीं रेलवे गुमटी के समीप बने पुलिया पर पानी का दबाब बना हुआ था. पानी के दबाब से पुलिया के ऊपर की सड़क में दरारें आ गई थी. जिसके बाद पहले पुलिया का एक हिस्सा ध्वस्त हुआ, उसके बाद लगभग 15 फीट सड़क पुलिया को पानी बहा ले गई. जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: अलग-अलग जगहों पर बाढ़ के पानी में डूबने से 8 की मौत
बता दें कि सुगौली प्रखंड क्षेत्र में सिकरहना और उसकी सहायक पहाड़ी नदियों का तांडव जारी है. पानी का दबाब प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सड़क और पुल-पुलियों पर बना हुआ है. जिसके कारण जिले में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है. जिससे लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.