मोतिहारी: गोपालगंज में कोविड - 19 के मरीज के सामने आने के बाद पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. लिहाजा, गोपालगंज से लगने वाली सीमा सील करने का निर्देश डीएम ने दिया है. सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिले को सील करने के लिए एसपी नवीन चंद्र झा को पत्र लिखा है.
गोपालगंज में मिला है कोविड-19 का मरीज
जिलाधिकारी ने एसपी को लिखे पत्र में कहा है कि पड़ोसी जिला गोपालगंज में कोविड -19 का मरीज सामने आया है. लिहाजा, सतर्कता और सुरक्षा को लेकर गोपालगंज जिले से लगने वाली डुमरियाघाट और सत्तरघाट की सीमा को सील किया जाए.
सीमा को किया गया सील
जिलाधिकारी का पत्र प्राप्त होने के बाद एसपी नवीन चंद्र झा ने डुमरियाघाट और केसरिया थाना को गोपालगंज से लगने वाली सीमा को सील करने का सख्त निर्देश दिया है. दरअसल, डुमरियाघाट थाना से होकर एनएच 28 गुजरती है. जो डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में गोपालगंज सीमा को जोड़ती है. उसी प्रकार केसरिया थाना क्षेत्र के सत्तरघाट से भी गोपालगंज जाने की सड़क जुड़ती है. जिन्हे डीएम के निर्देश के बाद पूर्णतः सील कर दिया गया है.