ETV Bharat / state

मोतिहारी में नाव हादस: गंडक नदी में 5 बच्चे डूबे, 2 को ग्रामीणों ने निकाला.. 3 की तलाश जारी - Kesaria police station of East Champaran district

मोतिहारी के केसरिया थाना क्षेत्र में नाव पटने से 5 बच्चे डूब गए. दो बच्चों को स्थानीय लोगों ने बेहोशी की हालत में बाहर निकाला है. वहीं तीन बच्चों की तलाश में गोताखोर (3 Child Missing In Boat accident) लगे हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी में नाव हादस
मोतिहारी में नाव हादस
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 10:51 PM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र (Kesaria police station of East Champaran district) होकर बहने वाली गंडक नदी की धार में नाव हादसे में 5 बच्चे डूब गये. नाव सवार 2 बच्चों को ग्रामीणों ने अचेत अवस्था में निकाल लिया. वहीं लापता 3 अन्य की तलाश ( Boat accident In Motihari) जारी है. वहीं आपदा से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से उठाये गये कदमों से ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें- होली के बाद नहाने गए 3 युवक नहर में डूबे, 2 की मौत.. तीसरे की तलाश जारी

मोतिहारी और मुजफ्फरपुर सीमा पर हुआ हादसाः नाव हादसे की जानकारी मिलने पर केसरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल मोतिहारी और मुजफ्फरपुर सीमा के पास बसे कढ़ान गांव के पास की है. सीओ और सीआई के अलावा एनडीआरएफ की टीम की देरी से पहुंचने पर स्थानीय लोग आक्रोशित दिखे. लोगों ने आरोप लगाया कि सीओ का सरकारी फोन नॉट रिचेवल था.

नाव से स्नान करने गये थे पांचों बच्चेः ग्रामीणों ने बताया कि कढ़ान गांव के 5 लड़के नाव से नदी में स्नान करने गए थे. नाव जब बीच नदी में पहुंची, तो नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गयी. इसके बाद उस पर सवार सभी लड़के डूबने लगे. नदी के किनारे खड़े ग्रामीणों ने डूब रहे लड़कों में से दो को बाहर निकाला, दोनों बेहोश थे. नदी से निकाले गये लड़कों में 16 वर्षीय प्रभात कुमार और 15 वर्षीय आलोक कुमार को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है. दोनों खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.

3 लापता की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीमः वहीं 17 वर्षीय मिथलेश कुमार, 14 वर्षीय कृष्णा कुमार और 15 वर्षीय आदित्य कुमार अब भी लापता बताये जा रहे हैं. लापता बच्चों की तलाश के लिए शाम में बेतिया से एनडीआरएफ की टीम पहुंची है. घटना की जानकारी मिलने पर केसरिया थानाध्यक्ष मौके पर कैंप कर रहे हैं.

लापता बच्चों में एक नेत्रहीन भी शामिलः लापता बच्चों में एक आदित्य है, जो मोतिहारी स्थित शांति निकेतन विद्यालय का वर्ग आठ का छात्र बताया जा रहा है. वह होली के मौके पर कढ़ान गांव के रहने वाले शिवजी राय के यहां आया हुआ था. शिवजी राय और लापता आदित्य के पिता अमृत साह मित्र हैं. वहीं एक अन्य लापता मिथलेश कुमार नेत्रहीन है.

ये भी पढ़ें- जहानाबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे छात्र का 21 घंटे बाद मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- दाह संस्कार में शामिल होने गए 2 युवक की डूबकर मौत, 1 को लोगों ने डूबने से बचाया

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र (Kesaria police station of East Champaran district) होकर बहने वाली गंडक नदी की धार में नाव हादसे में 5 बच्चे डूब गये. नाव सवार 2 बच्चों को ग्रामीणों ने अचेत अवस्था में निकाल लिया. वहीं लापता 3 अन्य की तलाश ( Boat accident In Motihari) जारी है. वहीं आपदा से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से उठाये गये कदमों से ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें- होली के बाद नहाने गए 3 युवक नहर में डूबे, 2 की मौत.. तीसरे की तलाश जारी

मोतिहारी और मुजफ्फरपुर सीमा पर हुआ हादसाः नाव हादसे की जानकारी मिलने पर केसरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल मोतिहारी और मुजफ्फरपुर सीमा के पास बसे कढ़ान गांव के पास की है. सीओ और सीआई के अलावा एनडीआरएफ की टीम की देरी से पहुंचने पर स्थानीय लोग आक्रोशित दिखे. लोगों ने आरोप लगाया कि सीओ का सरकारी फोन नॉट रिचेवल था.

नाव से स्नान करने गये थे पांचों बच्चेः ग्रामीणों ने बताया कि कढ़ान गांव के 5 लड़के नाव से नदी में स्नान करने गए थे. नाव जब बीच नदी में पहुंची, तो नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गयी. इसके बाद उस पर सवार सभी लड़के डूबने लगे. नदी के किनारे खड़े ग्रामीणों ने डूब रहे लड़कों में से दो को बाहर निकाला, दोनों बेहोश थे. नदी से निकाले गये लड़कों में 16 वर्षीय प्रभात कुमार और 15 वर्षीय आलोक कुमार को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है. दोनों खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.

3 लापता की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीमः वहीं 17 वर्षीय मिथलेश कुमार, 14 वर्षीय कृष्णा कुमार और 15 वर्षीय आदित्य कुमार अब भी लापता बताये जा रहे हैं. लापता बच्चों की तलाश के लिए शाम में बेतिया से एनडीआरएफ की टीम पहुंची है. घटना की जानकारी मिलने पर केसरिया थानाध्यक्ष मौके पर कैंप कर रहे हैं.

लापता बच्चों में एक नेत्रहीन भी शामिलः लापता बच्चों में एक आदित्य है, जो मोतिहारी स्थित शांति निकेतन विद्यालय का वर्ग आठ का छात्र बताया जा रहा है. वह होली के मौके पर कढ़ान गांव के रहने वाले शिवजी राय के यहां आया हुआ था. शिवजी राय और लापता आदित्य के पिता अमृत साह मित्र हैं. वहीं एक अन्य लापता मिथलेश कुमार नेत्रहीन है.

ये भी पढ़ें- जहानाबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे छात्र का 21 घंटे बाद मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- दाह संस्कार में शामिल होने गए 2 युवक की डूबकर मौत, 1 को लोगों ने डूबने से बचाया

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.