मोतिहारी: राजद ने केसरिया विधानसभा क्षेत्र से नए चेहरे पर दांव लगाया है और संतोष कुशवाहा को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. पटना से राजद का टिकट लेकर केसरिया लौटे पार्टी के उम्मीदवार संतोष कुशवाहा का कार्यकर्त्ताओं ने जमकर विरोध किया और काला झंडा भी दिखाया. राजद के घोषित प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने केसरिया में हुए अपने विरोध के पीछे पार्टी टिकट से वंचित निवर्तमान विधायक डॉ. राजेश कुमार का हाथ बताया है.
इसके अलावा संतोष कुशवाहा ने केसरिया विधानसभा क्षेत्र से अपने जीत का दावा करते हुए कहा कि ईवीएम जब खुलेगा, तब विरोध करने वाले लोगों को पता चलेगा. पटना से लौटने के क्रम में केसरिया में काला झंडा दिखाए जाने के मामले में संतोष कुशवाहा ने पार्टी टिकट से वंचित निवर्तमान विधायक डॉ. राजेश कुमार को कटघरा में खड़ा करते हुए कहा कि उनका विरोध करने वाले कुछ पैसे लोभ में काला झंडा दिखा रहे थे, जिसे डॉ. राजेश ने पैसा देकर भेजा था.
और पढें- कोरोना का असर: 67 साल पुराना रावण वध कार्यक्रम वृंदावन से होगा आयोजित, LIVE होगा प्रसारण
राजद नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप जारी
दरअसल, राजद ने केसरिया के निवर्तमान विधायक डॉ. राजेश कुमार के बदले संतोष कुशवाहा पर विश्वास जताया है. इस कारण डॉ. राजेश ने राजद के बागी उम्मीदवार के रुप में निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसके बाद से राजद नेताओं में एक दूसरे के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.