मोतिहारी: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दलों के नेता अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए वर्चुअल रैली या क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. बीजेपी भी चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है. इसी क्रम में बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल कादरी मोतिहारी पहुंचे और कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक की.
बैठक के बाद तुफैल कादरी ने कहा कि इस बार के चुनाव में विपक्ष का सफाया हो जाएगा और एनडीए क्लीन स्वीप करेगा. वहीं, कादरी ने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही कई योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में विकास की गाड़ी दौड़ रही है और अब यह रुकने वाली नहीं है.
विभिन्न प्रखंडों का किया भ्रमण
इसके अलावे तुफैल कादरी ने चुनावी तैयारी को लेकर जिले के अलग-अलग प्रखंडों का दौरा किया. फिर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहिबुल हक के आवास पर आयोजित बैठक को संबोधित किया. इस दौरान जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कई नेता मौजूद रहे.