ETV Bharat / state

बोले बीजेपी के कद्दावर नेता- हमारे हाथों में बिहार सरकार की लगाम - Regional Conference of BJP Minority Cell

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर अभी तक बीजेपी और जेडीयू के बीच बात नहीं बनी है. दोनों पार्टियों के बीच बातचीत जारी है. इन सब के बीच मोतिहारी पहुंचे बीजेपी के कद्दावर नेता जमाल सिद्दीकी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की लगाम बीजेपी के हाथों में है.

मोतिहारी
मोतिहारी
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 9:37 PM IST

पूर्वी चंपारण: बीजेपी के कद्दावर नेता जमाल सिद्दीकी ने बिहार में जारी मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दों के बीच बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की लगाम बीजेपी के हाथों में है. बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. क्योंकि बीजेपी ने सत्ता का लोभ किए बिना नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया और अपने हाथ में लगाम रखी है.

दरअसल, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का क्षेत्रीय सम्मेलन मोतिहारी नगर भवन में जिलाध्यक्ष मोहिबुल हक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. सम्मेलन के मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी थे. वहीं,अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल कादरी सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे. क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक नेताओं ने कांग्रेस और राजद पर अल्पसंख्यकों को ठगने का आरोप लगाया.

भाजपा अल्पसंख्यक सेल का क्षेत्रीय सम्मेलन
भाजपा अल्पसंख्यक सेल का क्षेत्रीय सम्मेलन

''बिहार में एनडीए की सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है. क्योंकि भाजपा ने सत्ता का लोभ किए बिना नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया और लगाम अपने हाथ में रखी है''- जमाल सिद्दीकी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा अल्पसंख्यक सेल

'BJP के हाथों में बिहार सरकार की लगाम'

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल डाककर्मियों की बर्खास्तगी शुरू

जमाल सिद्दीकी ने राजद पर साधा निशाना
जमाल सिद्दिकी ने लालू यादव और राजद शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि लालू यादव मुसलमानों के वोट के लिए ऐसा काम करते थे. मानो वो ही असली मुसलमान हैं. जमाल सिद्दीकी ने कहा कि लालू यादव और राजद के शासनकाल में बिहार में मुसलमानों को दबाकर रखा गया. कभी भी मुस्लिमों के राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए लालू परिवार ने काम नहीं किया.

27 जिलों के बीजेपी जिलाध्यक्ष रहे मौजूद
27 जिलों के बीजेपी जिलाध्यक्ष रहे मौजूद

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वाले 3 आरोपियों की गिरफ्तारी

27 जिलों के बीजेपी जिलाध्यक्ष रहे मौजूद
क्षेत्रीय सम्मेलन में राज्य के 27 जिलों के भाजपा अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष उपस्थित थे. जिले के कई अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने सम्मेलन में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. क्षेत्रीय सम्मेलन को अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल कादरी, स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, गोविन्दगंज विधायक सुनील मणि तिवारी समेत कई भाजपा नेताओं ने संबोधित किया.

पूर्वी चंपारण: बीजेपी के कद्दावर नेता जमाल सिद्दीकी ने बिहार में जारी मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दों के बीच बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की लगाम बीजेपी के हाथों में है. बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. क्योंकि बीजेपी ने सत्ता का लोभ किए बिना नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया और अपने हाथ में लगाम रखी है.

दरअसल, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का क्षेत्रीय सम्मेलन मोतिहारी नगर भवन में जिलाध्यक्ष मोहिबुल हक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. सम्मेलन के मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी थे. वहीं,अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल कादरी सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे. क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक नेताओं ने कांग्रेस और राजद पर अल्पसंख्यकों को ठगने का आरोप लगाया.

भाजपा अल्पसंख्यक सेल का क्षेत्रीय सम्मेलन
भाजपा अल्पसंख्यक सेल का क्षेत्रीय सम्मेलन

''बिहार में एनडीए की सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है. क्योंकि भाजपा ने सत्ता का लोभ किए बिना नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया और लगाम अपने हाथ में रखी है''- जमाल सिद्दीकी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा अल्पसंख्यक सेल

'BJP के हाथों में बिहार सरकार की लगाम'

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल डाककर्मियों की बर्खास्तगी शुरू

जमाल सिद्दीकी ने राजद पर साधा निशाना
जमाल सिद्दिकी ने लालू यादव और राजद शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि लालू यादव मुसलमानों के वोट के लिए ऐसा काम करते थे. मानो वो ही असली मुसलमान हैं. जमाल सिद्दीकी ने कहा कि लालू यादव और राजद के शासनकाल में बिहार में मुसलमानों को दबाकर रखा गया. कभी भी मुस्लिमों के राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए लालू परिवार ने काम नहीं किया.

27 जिलों के बीजेपी जिलाध्यक्ष रहे मौजूद
27 जिलों के बीजेपी जिलाध्यक्ष रहे मौजूद

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वाले 3 आरोपियों की गिरफ्तारी

27 जिलों के बीजेपी जिलाध्यक्ष रहे मौजूद
क्षेत्रीय सम्मेलन में राज्य के 27 जिलों के भाजपा अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष उपस्थित थे. जिले के कई अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने सम्मेलन में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. क्षेत्रीय सम्मेलन को अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल कादरी, स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, गोविन्दगंज विधायक सुनील मणि तिवारी समेत कई भाजपा नेताओं ने संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.