ETV Bharat / state

मोतिहारी: बाइक एजेंसी के कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - Bike riding miscreants shot youth

चिरैया थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है.

shot youth in Motihari
shot youth in Motihari
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 11:10 AM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला जिले के चिरैया थाना क्षेत्र की है. जहां बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. जख्मी हालत में युवक को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. युवक की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के रुपहारा गांव का रहने वाला श्याम बाबू उपाध्याय के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें - दुकान बंद कर घर जा रहा था पान दुकानदार, बदमाशों ने गोली मार कर दी हत्या

बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्याम बाबू उपाध्याय ढाका स्थित एक बाइक एजेंसी में काम करता है. वह बाइक से अपने गांव रुपहारा लौट रहा था. इसी दौरान रुपहारा नहर चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने श्याम बाबू उपाध्याय को रोक कर उसे गोली मार दी. श्याम बाबू को गोली मारकर बदमाश भाग खड़े हुए.

यह भी पढ़ें - नालन्दा: निर्वस्त्र मिला नाबालिग का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

पुलिस घटना की जांच में जुटी
गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़ कर आए और जख्मी श्यामबाबू को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गए. जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार, घटना की जांच चल रही है. लेकिन प्रथम दृष्टया घटना का कारण जमीन की खरीद बिक्री से जुड़ा हुआ लग रहा है.

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला जिले के चिरैया थाना क्षेत्र की है. जहां बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. जख्मी हालत में युवक को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. युवक की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के रुपहारा गांव का रहने वाला श्याम बाबू उपाध्याय के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें - दुकान बंद कर घर जा रहा था पान दुकानदार, बदमाशों ने गोली मार कर दी हत्या

बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्याम बाबू उपाध्याय ढाका स्थित एक बाइक एजेंसी में काम करता है. वह बाइक से अपने गांव रुपहारा लौट रहा था. इसी दौरान रुपहारा नहर चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने श्याम बाबू उपाध्याय को रोक कर उसे गोली मार दी. श्याम बाबू को गोली मारकर बदमाश भाग खड़े हुए.

यह भी पढ़ें - नालन्दा: निर्वस्त्र मिला नाबालिग का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

पुलिस घटना की जांच में जुटी
गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़ कर आए और जख्मी श्यामबाबू को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गए. जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार, घटना की जांच चल रही है. लेकिन प्रथम दृष्टया घटना का कारण जमीन की खरीद बिक्री से जुड़ा हुआ लग रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.