ETV Bharat / state

रफ्तार ने ली एक युवक की जान, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम - Family members blocked the road

जिला के छतौनी थाना क्षेत्र में रफ्तार के कहर ने एक युवक की जान ले ली. मृतक शहर के ज्ञानबाबू चौक का रहने वाला था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मोतिहारी
मोतिहारी
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 10:19 PM IST

मोतिहारी: छतौनी थाना क्षेत्र में रफ्तार के कहर ने एक युवक की जान ले ली. मृतक रोहित कुमार नगर थाना क्षेत्र के ज्ञानबाबू चौक रमना का रहने वाला था. जो शहर के बरियारपुर स्थित एक मोटरसाइकिल के शो रुम में काम करता था और शोरुम जाने के लिए वह बाइक से निकला था. तभी एनएच 28 पर विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसके मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई.

यह भी पढ़ें: बिहार बजट 2021: श्रम संसाधन मंत्री की नजर में बजट शानदार, बोले कांग्रेस नेता- कुछ भी नया नहीं

मृतक बाइक से जा रहा था ड्यूटी पर
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक रोहित कुमार अपने एक साथी के साथ शोरुम पर जा रहा था. तभी विपरित दिशा से तेज गति में आ रही प्लसर बाइक ने रोहित के मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. जिस घटना में रोहित गंभीर रुप से जख्मी हो गया और उसका बाइक सवार साथी को भी चोटें आई. जख्मी हालत में रोहित को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें:बिहार बजट 2021: बोले उद्यमी-'उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी सरकार, उद्योग पर सरकार का ध्यान नहीं'

आक्रोशित परिजनों ने किया एनएच 28 जाम
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने एनएच 28 को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची छतौनी थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया. मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मोतिहारी: छतौनी थाना क्षेत्र में रफ्तार के कहर ने एक युवक की जान ले ली. मृतक रोहित कुमार नगर थाना क्षेत्र के ज्ञानबाबू चौक रमना का रहने वाला था. जो शहर के बरियारपुर स्थित एक मोटरसाइकिल के शो रुम में काम करता था और शोरुम जाने के लिए वह बाइक से निकला था. तभी एनएच 28 पर विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसके मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई.

यह भी पढ़ें: बिहार बजट 2021: श्रम संसाधन मंत्री की नजर में बजट शानदार, बोले कांग्रेस नेता- कुछ भी नया नहीं

मृतक बाइक से जा रहा था ड्यूटी पर
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक रोहित कुमार अपने एक साथी के साथ शोरुम पर जा रहा था. तभी विपरित दिशा से तेज गति में आ रही प्लसर बाइक ने रोहित के मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. जिस घटना में रोहित गंभीर रुप से जख्मी हो गया और उसका बाइक सवार साथी को भी चोटें आई. जख्मी हालत में रोहित को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें:बिहार बजट 2021: बोले उद्यमी-'उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी सरकार, उद्योग पर सरकार का ध्यान नहीं'

आक्रोशित परिजनों ने किया एनएच 28 जाम
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने एनएच 28 को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची छतौनी थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया. मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.