मोतिहारीः बिहार होमगार्ड के डीजी आरके मिश्रा मोतिहारी पहुंचे. जहां परिसदन में पत्रकारों के साथ उन्होंने औपराचिक मुलाकात की. डीजी ने बिहार होमगार्ड को देश का नंबर वन होमगार्ड बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी.
'होमगार्ड के जवानों में काफी बदलाव आया है'
डीजी आरके मिश्रा ने कहा कि गृहरक्षकों की छवि को बदलने की दिशा में उन्होंने कई कदम उठाए हैं. होमगार्डस के वेतन भुगतान को नियमित किया गया गया है. उन्होंने बताया कि गृहरक्षकों की कार्यशैली में बहुत बदलाव आया है. पहले की अपेक्षा होमगार्ड के जवान ज्यादा ड्यूटीफुल हुए हैं.
'होमगार्ड को किया जाएगा संगठित'
डीजी ने बताया कि पंचायत से लेकर जिलास्तर तक होमगार्ड को ज्यादा कारगर और संगठित बनाने का कॉन्सेप्ट बनाया गया है. जिसमें गांव लेवल पर सेक्शन,पंचायत लेवल पर पलाटून और प्रखंड लेवल पर कंपनी होगी. उन्होंने बताया कि इस आधार पर पूर्वी चंपारण जिला के 27 प्रखंड में 25 कंपनी बनाई गई हैं.
ये भी पढ़ेंः खगड़िया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की कई घटना में शामिल शातिर चोर गिरफ्तार
'बिहार में 56 हजार होमगार्डस स्वीकृत हैं'
आरके मिश्रा के अनुसार पूरे बिहार में 56 हजार होमगार्डस के जवानों के पद स्वीकृत हैं. जबकि 46 हजार जवान इनरॉल्ड हैं और 42 हजार जवान उपलब्ध हैं. उन्होंने बयाया कि अभी सिर्फ 36 हजार होमगार्डस को रोजाना ड्यूटी देने का प्रावधान है. लेकिन आने वाले समय में ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि सभी जवानों को रोजाना ड्यूटी मिल सके.
जवानों की समस्या को सुनेंगे डीजी
दरअसल, डीजी आर.के. मिश्रा 24 जनवरी को होमगार्ड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में जवानों से सीधा संवाद करने के लिए मोतिहारी आए हैं. इस कार्यक्रम में डीजी आर के मिश्रा जवानों की समस्या को सुनेंगे और उसका समाधान बतायेंगे.