मोतिहारी: बिहार में जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU Parliamentary Party Leader Upendra Kushwaha) के उपमुख्यमंत्री बनाये जाने की चर्चा जोरों पर है. और सूबे की राजनीति भी इस मामले में गर्म है. इन सबके बीच मोतिहारी पहुंचे जदयू के विधान पार्षद रामेश्वर महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगर उपेंद्र कुशवाहा को उपमुख्यमंत्री बनाते हैं, तो राजद की तरफ से कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. राजद की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- कुशवाहा को शिवानंद का जवाब- छोटी पार्टी का मुख्यमंत्री भी हो और उपमुख्यमंत्री, यह कैसे?
'उपेंद्र कुशवाहा इस मामले में सीएम के विशेषाधिकार होने की बात कह रहे थे, और यह मुख्यमंत्री की इच्छा पर निर्भर है. लेकिन पार्टी की तरफ से ऐसी कोई मांग नहीं है. लेकिन अगर मुख्यमंत्री निर्णय लेते हैं तो उनके निर्णय पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी. क्योंकि महागठबंधन में कोई वाद-विवाद नहीं है. महागठबंधन के सभी दलों के नेताओं से विचार-विमर्श के बाद हीं कोई निर्णय हो सकता है. जिसपर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हीं लेंगे.' - रामेश्वर महतो, जदयू विधान पार्षद
बिहार में मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर चर्चा तेज : जदयू विधान पार्षद रामेश्वर महतो से उपेंद्र कुशवाहा को उपमुख्यमंत्री बनाये जाने की चल रही चर्चाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री कुछ भी निर्णय लेते हैं तो उनके निर्णय पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी. क्योंकि महागठबंधन में कोई वाद-विवाद नहीं है. दरअसल, विधान पार्षद रामेश्वर महतो मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को पटना में उपेंद्र कुशवाहा के यहां आयोजित दही-चूड़ा के भोज के लिए महागठबंधन के नेताओं को निमंत्रित करने आए थे. रामेश्वर महतो ने जदयू के अलावा महागठबंधन के नेताओं से मिलकर उन्हें दही-चूड़ा के भोज में आने के लिए निमंत्रित किया. इसके अलावा एक निजी कार्यक्रम में रामेश्वर महतो ने भाग लिया. फिर सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को रामेश्वर महतो ने संबोधित किया. जिस दौरान उन्होंने ये बातें कही.