ETV Bharat / state

बकाया रकम मांगने पर पहले बेटे को हाथ-पैर बांधकर पीटा, फिर पिता को पीटते-पीटते मार डाला - पूर्वी चंपारण में पिता की पीट पीटकर हत्या

मोतिहारी के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में बकाए पैसे की मांग करना पिता पुत्र को महंगा पड़ गया. दबंगों ने पहले बेटे का हाथ-पैर बांधकर पीटा फिर उसके बाद पिता की पीट-पीटकर हत्या कर (beaten to death in Motihari) दी. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़कर उसे अधमरा कर दिया. पढ़ें पूरी खबर-

मोतिहारी का पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र
मोतिहारी का पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 10:19 PM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में बकाए पैसे की मांग करना पिता पुत्र को महंगा पड़ गया. दबंगों ने पहले पुत्र का हाथ पैर बांध कर उसकी पिटाई की, उसके बाद उसके पिता की पीट-पीट कर हत्या कर (Murder in motihari) दी. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया. उसके बाद ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर हंगामा शुरु कर दिया. जानकारी मिलने पर पहुंची पकड़ीदयाल पुलिस को भी ग्रामीणों ने घेर लिया और काफी मशक्कत के बाद आरोपी युवक को ग्रामीणों के चंगुल से निकाला. पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. हालांकि,गांव की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में आभूषण दुकान में भीषण लूट, दो भाइयों को मारी गोली, बोरा में भरकर ले गये ज्वेलरी

घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चोरमा पंचायत स्थित कोठी बाजार की है. मृतक नयका टोला के रहने वाले साठ वर्षीय सत्यदेव साह बताए जा रहे हैं. मृतक के पुत्र लखेन्द्र साह ने बताया कि बुधवार को इसराफिल मियां, अजय जायसवाल, दीना साह और कृष्णा साह लेन देन का बकाया पैसा देने के बहाने उसे बुलाया था. वहां पहुंचने पर उन लोगों ने लखेंद्र का हाथ पैर बांधकर उसकी पिटाई की. जिसके बारे में जानकारी मिलने पर उसके पिता सत्यदेव साह लखेंद्र के साथ मारपीट करने वाले लोगों से पूछने गए थे कि उनके बेटा को क्यों मारा. इसी बात को लेकर उनलोगों ने सत्यदेव साह को लाठी डंडा और ईंट से पीट पीटकर उनकी जान ले ली.

जानकारी मिलने पर जब गांव वालों के साथ लखेंद्र पहुंचा, तो सभी भागने लगे. लेकिन इसराफिल मियां उर्फ टीमन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसराफिल मियां को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की. इधर सड़क पर आगजनी कर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. घटना की सूचना मिलने पर पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार और थानाध्यक्ष सरफराज अहमद समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची.

मोतिहारी का पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र
मोतिहारी का पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र

पुलिस ने इसराफिल मियां को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और उसे अपने कस्टडी में ले लिया. साथ ही मृतक सत्यदेव साह को अपने कब्जे में लेकर पुलिस जाने लगी. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया. पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर काफी मशक्कत के बाद पुलिस की गाड़ी जब निकलने लगी, तो ग्रामीणों की भीड़ पुलिस के पीछे दौड़ पड़ी. हालांकि, पुलिस के वरीय अधिकारियों ने देर शाम तक ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया. पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच की जा रही है. मृतक के परिवार के तरफ से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. लेकिन एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसका इलाज पकड़ीदयाल अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि गांव की स्थिति नियंत्रण में है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में बकाए पैसे की मांग करना पिता पुत्र को महंगा पड़ गया. दबंगों ने पहले पुत्र का हाथ पैर बांध कर उसकी पिटाई की, उसके बाद उसके पिता की पीट-पीट कर हत्या कर (Murder in motihari) दी. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया. उसके बाद ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर हंगामा शुरु कर दिया. जानकारी मिलने पर पहुंची पकड़ीदयाल पुलिस को भी ग्रामीणों ने घेर लिया और काफी मशक्कत के बाद आरोपी युवक को ग्रामीणों के चंगुल से निकाला. पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. हालांकि,गांव की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में आभूषण दुकान में भीषण लूट, दो भाइयों को मारी गोली, बोरा में भरकर ले गये ज्वेलरी

घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चोरमा पंचायत स्थित कोठी बाजार की है. मृतक नयका टोला के रहने वाले साठ वर्षीय सत्यदेव साह बताए जा रहे हैं. मृतक के पुत्र लखेन्द्र साह ने बताया कि बुधवार को इसराफिल मियां, अजय जायसवाल, दीना साह और कृष्णा साह लेन देन का बकाया पैसा देने के बहाने उसे बुलाया था. वहां पहुंचने पर उन लोगों ने लखेंद्र का हाथ पैर बांधकर उसकी पिटाई की. जिसके बारे में जानकारी मिलने पर उसके पिता सत्यदेव साह लखेंद्र के साथ मारपीट करने वाले लोगों से पूछने गए थे कि उनके बेटा को क्यों मारा. इसी बात को लेकर उनलोगों ने सत्यदेव साह को लाठी डंडा और ईंट से पीट पीटकर उनकी जान ले ली.

जानकारी मिलने पर जब गांव वालों के साथ लखेंद्र पहुंचा, तो सभी भागने लगे. लेकिन इसराफिल मियां उर्फ टीमन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसराफिल मियां को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की. इधर सड़क पर आगजनी कर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. घटना की सूचना मिलने पर पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार और थानाध्यक्ष सरफराज अहमद समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची.

मोतिहारी का पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र
मोतिहारी का पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र

पुलिस ने इसराफिल मियां को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और उसे अपने कस्टडी में ले लिया. साथ ही मृतक सत्यदेव साह को अपने कब्जे में लेकर पुलिस जाने लगी. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया. पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर काफी मशक्कत के बाद पुलिस की गाड़ी जब निकलने लगी, तो ग्रामीणों की भीड़ पुलिस के पीछे दौड़ पड़ी. हालांकि, पुलिस के वरीय अधिकारियों ने देर शाम तक ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया. पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच की जा रही है. मृतक के परिवार के तरफ से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. लेकिन एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसका इलाज पकड़ीदयाल अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि गांव की स्थिति नियंत्रण में है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.