ETV Bharat / state

मोतिहारी: नियमित करने की मांग को लेकर आयुष चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन - Ayush Service Association of Bihar

नियमित बहाली में देरी के खिलाफ मोतिहारी में आयुष चिकित्सक सड़कों पर उतर आए हैं. पूर्वी चंपारण के आयुष चिकित्सकों ने आयुष सर्विस एसोसिएशन ऑफ बिहार के बैनर तले शनिवार को कैंडल मार्च निकाला, जिसमें जिले के सभी आयुष चिकित्सकों ने हिस्सा लिया.

आयुष चिकित्सकों ने निकाला कैंडल मार्च
आयुष चिकित्सकों ने निकाला कैंडल मार्च
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 11:11 PM IST

मोतिहारी: मोतिहारी में नियमित बहाली में देरी के खिलाफ आयुष चिकित्सक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. गौरतलब है कि आयुष चिकित्सक पहले सांकेतिक रूप से आंदोलन (ayush doctors protesting against government) करके राज्य सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन वो इसमे असफल रहे. अब वो अपनी बात पहुंचाने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं. पूर्वी चंपारण के आयुष चिकित्सकों ने आयुष सर्विस एसोसिएशन ऑफ बिहार (Ayush Service Association of Bihar) के बैनर तले शनिवार की शाम कैंडल मार्च निकाला.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान- बिहार में 3270 आयुष चिकित्सक जल्द होंगे नियुक्त

आयुष चिकित्सकों को नियमित करने की मांग: कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे आयुष सर्विस एसोसिएशन ऑफ बिहार के जिलाध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार ने बताया कि दो वर्ष पूर्व सरकार ने नियमित बहाली के लिए आयुष चिकित्सकों की वेकैंसी निकाली थी. फिर काउंसिलिंग के बाद आयुष चिकित्सकों की अनुबंध पर बहाली कर ली गई. लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी आयुष चिकित्सकों को सरकार ने नियमित नहीं किया है. आयुष चिकित्सकों के नियमित बहाली में विलंब के खिलाफ सभी चिकित्सक आंदोलन कर रहे हैं.

बात नही मानने पर फिर होगा प्रदर्शन: आयुष चिकित्सकों का कैंडल मार्च गांधी चौक से शुरु हुआ और मुख्य सड़क होते हुए चरखा पार्क तक पहुंचा. नीमा और आयुष सर्विस एसोसिएशन ऑफ बिहार के बैनर तले जिले के सभी आयुष चिकित्सकों ने कैंडल मार्च में हिस्सा लिया. इसके पूर्व आयुष चिकित्सकों ने पहले काला बिल्ला लगाकर काम किया. फिर चिकित्सकों ने कलमबंद हड़ताल किया था. लेकिन सरकार ने चिकित्सकों के मांगों पर ध्यान नहीं दिया. इसीलिए चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में आयुष चिकित्सकों ने शनिवार को कैंडल मार्च निकाला. वहीे सरकार द्वारा मांगों को नही माने जाने पर राज्य के सभी आयुष चिकित्सक द्वारा आगामी 14 अक्टूबर को बिहार तकनीकी सेवा आयोग का घेराव कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है.

ये भी पढ़ें- अपनी मांगों को लेकर आयुष चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन, सरकार को 23 अगस्त तक का अल्टिमेटम


मोतिहारी: मोतिहारी में नियमित बहाली में देरी के खिलाफ आयुष चिकित्सक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. गौरतलब है कि आयुष चिकित्सक पहले सांकेतिक रूप से आंदोलन (ayush doctors protesting against government) करके राज्य सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन वो इसमे असफल रहे. अब वो अपनी बात पहुंचाने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं. पूर्वी चंपारण के आयुष चिकित्सकों ने आयुष सर्विस एसोसिएशन ऑफ बिहार (Ayush Service Association of Bihar) के बैनर तले शनिवार की शाम कैंडल मार्च निकाला.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान- बिहार में 3270 आयुष चिकित्सक जल्द होंगे नियुक्त

आयुष चिकित्सकों को नियमित करने की मांग: कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे आयुष सर्विस एसोसिएशन ऑफ बिहार के जिलाध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार ने बताया कि दो वर्ष पूर्व सरकार ने नियमित बहाली के लिए आयुष चिकित्सकों की वेकैंसी निकाली थी. फिर काउंसिलिंग के बाद आयुष चिकित्सकों की अनुबंध पर बहाली कर ली गई. लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी आयुष चिकित्सकों को सरकार ने नियमित नहीं किया है. आयुष चिकित्सकों के नियमित बहाली में विलंब के खिलाफ सभी चिकित्सक आंदोलन कर रहे हैं.

बात नही मानने पर फिर होगा प्रदर्शन: आयुष चिकित्सकों का कैंडल मार्च गांधी चौक से शुरु हुआ और मुख्य सड़क होते हुए चरखा पार्क तक पहुंचा. नीमा और आयुष सर्विस एसोसिएशन ऑफ बिहार के बैनर तले जिले के सभी आयुष चिकित्सकों ने कैंडल मार्च में हिस्सा लिया. इसके पूर्व आयुष चिकित्सकों ने पहले काला बिल्ला लगाकर काम किया. फिर चिकित्सकों ने कलमबंद हड़ताल किया था. लेकिन सरकार ने चिकित्सकों के मांगों पर ध्यान नहीं दिया. इसीलिए चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में आयुष चिकित्सकों ने शनिवार को कैंडल मार्च निकाला. वहीे सरकार द्वारा मांगों को नही माने जाने पर राज्य के सभी आयुष चिकित्सक द्वारा आगामी 14 अक्टूबर को बिहार तकनीकी सेवा आयोग का घेराव कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है.

ये भी पढ़ें- अपनी मांगों को लेकर आयुष चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन, सरकार को 23 अगस्त तक का अल्टिमेटम


For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.