मोतिहारी: जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति अनियंत्रित होती जा रही है. प्रत्येक दिन 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. लगातार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार को रोकने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की कड़ी माने जाने वाले मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्षों को लॉकडाउन का पाठ पढ़ाया.
मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्षों को संबोधित करते हुए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन को 6 सितंबर तक बढ़ा दिया है. इस लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए भी जिला प्रशासन के तरफ से निर्देश जारी किया गया है. लॉकडाउन को सफल बनाने में मुखिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी का अहम रोल है. मौके पर डीएम ने एक उदाहरण देते हुए लॉकडाउन के अनुपालन की जरूरत को समझाया.
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
बता दें कि इस कार्यक्रम में मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्षों के साथ जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला आपदा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी समेत कई जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. उपस्थित अधिकारियों ने प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्षों के साथ ही सभी बीडीओ को लॉकडाउन पीरियड में लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की भी जानकारी दी.