मोतिहारी: यूनिसेफ और सेव द चिल्ड्रेन के सहयोग से पूर्वी चंपारण जिला के मधुबनीघाट और बरदाहा पंचयात में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. सरकार प्रायोजित सामाजिक सुरक्षा योजना की जानकारी लोगों को इस शिविर के माध्यम से दी गई. जागरूकता शिविर का उद्घाटन पंचायत प्रतिनिधियों ने किया.
सरकार प्रायोजित योजनाओं की दी जानकारी
जागरुकता शिविर में प्रखंड समन्वयक हामिद रजा और कृष्ण कुमार ने सरकार प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी लोगों को दी. अनाथ बच्चों के लिए परवरिश योजना, बेटियों के संरक्षण के लिए चल रहे स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वालंबन के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की जानकारी लोगों को दी गई.
इसे भी पढ़ें: मोतिहारी: दर्जनों कौए की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत में लोग
कोरोना संक्रमण से बचाव की दी गई जानकारी
शिविर में कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई. इसके साथ ही लोगों को मास्क पहनने के साथ ही सामाजिक दूरी बनाकर रहने के लिए कहा गया. जागरुकता शिविर में मधुबनीघाट और बरदाहां पंचायत के स्थानीय मुखिया, सरपंच समेत कई पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे. इसके साथ ही आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका समेत जीविका दीदियां मौजूद रहीं. प्रदेश में इससे पहले भी कोरोना को लेकर जागरुकता शिविर का आयोजन किया जा चुका है.