ETV Bharat / state

Bihar politics: "डिमांड से ज्यादा DAP और यूरिया बिहार को दी, जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी"- केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री - Etv Bharat News

मोतिहारी में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डिमांड से डेढ़ गुणा ज्यादा बिहार की सरकार को डीएपी यूरिया दे दिया था लेकिन उसके बावजूद भी बिहार के सरकार ने सप्लाई नहीं की और कालाबाजारी के रुप में पड़ोस के देश में कालाबाजारी कर भेजी जा रही है. प्राइवेट दुकानों को खाद बेचने के लिए दे दिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 11:04 PM IST

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पिपराकोठी स्थित किसान विज्ञान केंद्र में आयोजित तीन दिवसीय पशु संरक्षण, उद्यान प्रदर्शनी और आत्मनिर्भर कृषि महोत्सव 2023 (Agriculture Festival 2023) का शनिवार यानी 18 फरवरी को आगाज हुआ. जिसका उद्घाटन केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह एवं विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी समेत कई भाजपा विधायकों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.

ये भी पढ़ें- देश और प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर राजस्थान के कृषि मंत्री कैलाश चौधरी से खास बातचीत

कृषि महोत्सव 2023 का आयोजन : इस मौके पर आयोजित किसान मेला में कई स्टॉल लगाए गए थे. कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद किसानों को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने किसानों के हित में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आजादी के बाद किसानों की अगर किसी नेता ने चिंता की है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बिहार में यूरिया के लिए मचे हाहाकार का जिक्र करते हुए कहा कि इस बात की जानकारी मिलने के बाद जब मैंने जांच कराया तो पाया कि राज्य सरकार के डिमांड से डेढ़ गुणा ज्यादा बिहार की सरकार को डीएपी यूरिया दे दिया गया था.

"बिहार सरकार दिए गए खाद की सप्लाई नहीं की और कालाबाजारी के रूप में पड़ोस के देश में भेजी जा रही है. प्राइवेट दुकानों को खाद बेचने के लिए दे दिया गया. ऐसे कामों में जब सरकार साथ नहीं देती और इस तरह से भ्रष्टाचार का काम होता है तो मन में पीड़ा होती है. एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे बढ़ाना चाहते है. किसानों का कल्याण करना चाहते है लेकिन दूसरी ओर राज्य सरकार किसानों के हित पर कुठाराघात करती है. कम से कम किसान को तो बख्श देना चाहिए." - कैलाश चौधरी, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री

"किसान सम्मान निधि से कई किसान वंचित हैं" : केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान के नाम पर तो राजनीति ना हो. किसान सम्मान निधि से कई किसान वंचित हैं लेकिन राज्य सरकार इसपर ध्यान नहीं दे रही है. राज्य सरकार के सहयोग के बिना कार्य करना संभव नहीं होता है फिर भी देश आगे बढ़ रहा है. इसको रोकने वाला कोई नहीं है.

"भारत शक्तिशाली देश बनेगा" : केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि भारत विश्व का शक्तिशाली देश बनेगा और देश विकसित राष्ट्र बनने की राह पर चल पड़ा है. कृषि महोत्सव 2023 आयोजित कृषि मेला में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी समेत अन्य नेताओं ने एक पुस्तक का विमोचन किया. इस मौके पर उपस्थित नेताओं को कृषि विज्ञान केंद्र की तरफ से सम्मानित किया गया. साथ हीं कृषि मेला में मौजूद एफपीओ के किसानों की लॉट्री निकालकर एक किसान को गिर नस्ल की गाय पुरस्कार स्वरूप दी गई.

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पिपराकोठी स्थित किसान विज्ञान केंद्र में आयोजित तीन दिवसीय पशु संरक्षण, उद्यान प्रदर्शनी और आत्मनिर्भर कृषि महोत्सव 2023 (Agriculture Festival 2023) का शनिवार यानी 18 फरवरी को आगाज हुआ. जिसका उद्घाटन केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह एवं विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी समेत कई भाजपा विधायकों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.

ये भी पढ़ें- देश और प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर राजस्थान के कृषि मंत्री कैलाश चौधरी से खास बातचीत

कृषि महोत्सव 2023 का आयोजन : इस मौके पर आयोजित किसान मेला में कई स्टॉल लगाए गए थे. कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद किसानों को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने किसानों के हित में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आजादी के बाद किसानों की अगर किसी नेता ने चिंता की है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बिहार में यूरिया के लिए मचे हाहाकार का जिक्र करते हुए कहा कि इस बात की जानकारी मिलने के बाद जब मैंने जांच कराया तो पाया कि राज्य सरकार के डिमांड से डेढ़ गुणा ज्यादा बिहार की सरकार को डीएपी यूरिया दे दिया गया था.

"बिहार सरकार दिए गए खाद की सप्लाई नहीं की और कालाबाजारी के रूप में पड़ोस के देश में भेजी जा रही है. प्राइवेट दुकानों को खाद बेचने के लिए दे दिया गया. ऐसे कामों में जब सरकार साथ नहीं देती और इस तरह से भ्रष्टाचार का काम होता है तो मन में पीड़ा होती है. एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे बढ़ाना चाहते है. किसानों का कल्याण करना चाहते है लेकिन दूसरी ओर राज्य सरकार किसानों के हित पर कुठाराघात करती है. कम से कम किसान को तो बख्श देना चाहिए." - कैलाश चौधरी, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री

"किसान सम्मान निधि से कई किसान वंचित हैं" : केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान के नाम पर तो राजनीति ना हो. किसान सम्मान निधि से कई किसान वंचित हैं लेकिन राज्य सरकार इसपर ध्यान नहीं दे रही है. राज्य सरकार के सहयोग के बिना कार्य करना संभव नहीं होता है फिर भी देश आगे बढ़ रहा है. इसको रोकने वाला कोई नहीं है.

"भारत शक्तिशाली देश बनेगा" : केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि भारत विश्व का शक्तिशाली देश बनेगा और देश विकसित राष्ट्र बनने की राह पर चल पड़ा है. कृषि महोत्सव 2023 आयोजित कृषि मेला में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी समेत अन्य नेताओं ने एक पुस्तक का विमोचन किया. इस मौके पर उपस्थित नेताओं को कृषि विज्ञान केंद्र की तरफ से सम्मानित किया गया. साथ हीं कृषि मेला में मौजूद एफपीओ के किसानों की लॉट्री निकालकर एक किसान को गिर नस्ल की गाय पुरस्कार स्वरूप दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.