मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली-रक्सौल रेलखंड पर स्थित मानव रहित भेड़िहड़वा रेलवे गुमटी पर ट्रेन के चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई (Army jawan dies after being hit by DEMU train). मृतक की पहचान बंजरिया थाना क्षेत्र के फुलवार घुमरिया के रहने वाले नारायण यादव के रुप में हुई है. नारायण यादव आर्मी के जवान थे और बाइक से छठ की खरीदारी करने रामगढ़वा जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: बैलगाड़ी से ट्रेन की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर
ट्रेन की चपेट में आने से आर्मी जवान की मौत: ट्रेन की चपेट में आने के बाद वे कुछ दूर तक बाइक समेत घसीटाते रहे. मिली जानकारी के अनुसार आर्मी के जवान नारायण यादव छठ के मौके पर दो दिनों पूर्व घर आये थे. गुरुवार को वह बाइक से अकेले छठ की खरीदारी करने रामगढ़वा बाजार जा रहे थे. जब वह मानव रहित भेड़िहड़वा रेल गुमटी पार कर रहे थे. उसी दौरान सुगौली से रक्सौल जा रही डेमू ट्रेन के चपेट में वह आ गए और ट्रेन के इंजन के टक्कर में वह गाड़ी समेत घसीटाने लगे. जिस कारण घटनास्थल पर हीं उनकी मौत हो गई.
जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल: नारायण यादव के ट्रेन से टकराने के बाद आस पास के लोग दौड़कर आए और रामगढ़वा पुलिस को इसकी जानकारी दी. रामगढ़वा पुलिस ने जीआरपी को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- पटना सिटी स्टेशन पर हादसा, ट्रेन की टक्कर से एक शख्स की मौत