मोतिहारीः उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया. पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न घाटों पर उदयमान सूर्य को छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया. इस दौरान घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.
सूर्य को दूध और जल का अर्घ्य अर्पित
जिले के तालाब, झील और नदियों पर छठ व्रतियों ने दूध और जल का अर्घ्य सूर्य देव को अर्पित किया. घाटों पर अर्घ्य सम्पन्न होने के बाद व्रतियों के पैर छूकर आशिर्वाद लेने की परंपरा है. इसके बाद प्रसाद भी बांटे गए. इस दौरान छठ घाट पर लोगों ने खूब अतिशबाजी की किए.
सुरक्षा की थी चाक-चौबंद व्यवस्था
छठ घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी थी. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ सभी प्रखंडों के घाटों पर कंट्रोल रुम बनाए गए थे. इसके अलावा पुलिस बल की तैनाती की गई थी.