मोतिहारी: लॉकडाउन के कारण भारी संख्या में दूसरे प्रदेशों से लोग अपने राज्य और जिला वापस आ रहे हैं. इन दिनों कई प्रवासी सड़क दुर्घटना का शिकार हो जा रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने नई कोशिश की है. पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए एम्बुलेंस को गश्त पर लगाने का फैसला लिया है.
इसी क्रम में रविवार को 3 एम्बुलेंस को रवाना किया गया. जानकारी के मुताबिक एक एम्बुलेंस जिले की एंट्री प्वाइंट डुमरियाघाट से पिपराकोठी तक रहेगी. दूसरी एम्बुलेंस पिपराकोठी से मोतिहारी और छपवा चौक तक गश्त करेगी. जबकि तीसरी एम्बुलेंस इंट्रीग्रेटेड चेकपोस्ट पर रहेगी. डीएम ने इन तीनों एम्बुलेंस को सदर अस्पताल परिसर से रवाना किया.
एनएच पर प्रवासी मजदूरों की होगी सहायता
मौके पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि सभी एम्बुलेंस में चिकित्सीय सुविधा के साथ ओआरएस और अन्य चीजें रहेंगी. उन्होंने बताया कि जिले से होकर इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर गुजरता है, जिससे होकर प्रवासी मजदूर लौट रहे हैं. उनकी सहायता के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की जा रही है.
डीएम ने की आवासित मजदूरों से श्रमदान की अपील
एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखान के बाद डीएम शीर्षत कपिल अशोक सदर प्रखंड के कर्पूरी ठाकुर कॉलेज और मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने सेंटर में निश्चित अवधि तक आवासित लोगों के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही क्वारंटीन सेंटर में रह रहे लोगों से अपने कौशल के अनुसार श्रमदान करने की अपील की.