मोतिहारी: लोकसभा चुनाव 2019 में महागठबंधन द्वारा वामदलों को अहमियत नहीं दिये जाने के कारण वाम मोर्चा की सभी पार्टियां एक साथ आ गई हैं. सीपीआई जहां आरा, काराकाट, जहानाबाद और सीवान में माले प्रत्याशी का समर्थन कर रही है वहीं, माले बेगूसराय में कन्हैया का समर्थन कर रही है. इसके अलावा पूर्वी चंपारण और मधुबनी से सीपीआई ने अपना प्रत्याशी उतारा है. इस बात की जानकारी सीपीआई के राज्य परिषद के सचिव सत्यनारायण सिंह ने दी.
दरअसल,सीपीआई ने पूर्वी चंपारण से प्रभाकर जयसवाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. लिहाजा, सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह मोतिहारी पहुंचे और जिला कार्यकारिणी की बैठक में इसकी घोषणा करते हुए चुनाव की रणनीति पर चर्चा की. इसमें आगामी 7 अप्रैल को कार्यकर्त्ता सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है. बैठक के बाद राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि सीपीआई पूर्वी चंपारण, बेगूसराय और मधुबनी से चुनाव लड़ रही है. प्रभाकर जयसवाल पूर्वी चंपारण से सीपीआई के प्रत्याशी हैं.
कन्हैया को चुनाव में स्टार प्रचारक नहीं बनाये जाने पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि वह खुद उम्मीदवार हैं. इसलिए उन्हें स्टार प्रचारक नहीं बनाया गया है. वाम मोर्चा के अन्य दलों के समर्थन पर उन्होंने कहा कि भाकपा और भाकपा माले सभी एक साथ हैं और एक दूसरे के प्रत्याशी का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि माले को राजद ने अपने कोटा की एक सीट देकर अन्य वामदलों को छोड़ दिया है. इस कारण सभी वामदल एक साथ हैं. इस मौके पर जिला कार्यकारिणी के कॉमरेड रामवचन तिवारी, शंभूशरण सिंह, विजय शंकर सिंह, अवध सिंह, रामायण सिंह, भरत राय, पुष्पेंद्र कुमार समेत कई सीपीआई नेता मौजूद थे.