मोतिहारी: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अपने उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है. मोतिहारी में पत्रकारों से बात करते हुए एआईएमआईएम नेता अख्तरुल ईमान (AIMIM Leader Akhtarul Iman) ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की आवाज को स्थानीय निकाय के निर्वाचित विधान परिषद सदस्य उठाते है और उनके प्रत्याशी एहतेशामुल हक अकरम जब जीतकर सदन में जाएंगे तो पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याओं से संबंधित आवाज उठाएंगे.
ये भी पढ़ें: 4 अप्रैल को MLC का चुनाव: उमेश कुशवाहा का दावा- सभी 24 सीटों पर जीतेगा NDA
कार्यकर्ताओं के दबाव में उम्मीदवार उतारा: एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि उनकी पार्टी इस बार चुनाव में प्रत्याशी उतारना नहीं चाहती थी लेकिन कार्यकर्ताओं के दबाव में पूर्वी चंपारण जिले से एहतेशामुल हक अकरम को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बोचहां विधानसभा उपचुनाव में भी हमने अपना उम्मीदवार उतारा है. उन्होंने कि जिस तरह से उनके पांचों विधायक सदन में अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाते हैं और अवाम के लिए आवाज बुलंद करते हैं, वैसे ही अगर हमारे एमएलसी बनेंगे तो वो भी विधान परिषद में पंचायत प्रतिनिधियों के लिए आवाज उठाएंगे.
'सरकार की गिरफ्त में सदन': वहीं, हाल में बिहार विधानसभा के दौरान सीमांचल में कटाव, बाढ़ से निजात और अन्य समस्याओं को लेकर कार्य स्थगन को विधानसभा अध्यक्ष की ओर से अस्वीकृत करने और फिर वेल में पहुंचकर धरने पर बैठने के बाद मार्शल के जरिए सदन से बाहर निकालने पर अख्तरुल ईमान ने कहा कि सदन में जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनी जाती है. उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरा सदन सरकार की गिरफ्त में है. विपक्ष के विधायकों की बात नहीं सुनी जाती है, जोकि लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.
4 अप्रैल को मतदान: बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. इसके लिए 9 मार्च से 16 मार्च तक नामांकन हुआ था. 21 मार्च तक नामांकन वापसी की गई थी. वहीं, अब 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी और 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी और नतीजे सामने आएंगे. इस बार कई ग्राम पंचायतों का नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित होने के कारण लगभग 6000 से अधिक मतदाता कम होंगे और इस बार मतदाताओं की संख्या 1,32,000 के करीब रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: AIMIM के विधायकों को विधानसभा से मार्शल ने बाहर किया, वेल में कर रहे थे नारेबाजी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP