ETV Bharat / state

Motihari News : मोतिहारी में मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के खिलाफ युवकों ने किया सड़क जाम, 4 गिरफ्तार - ETV Bharat Bihar

यूट्यूबर मनीष कश्यप फिलहाल जेल में है. इधर उसकी गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. मोतिहारी में उसके समर्थकों ने जमकर बवाल काटा. पुलिस ने 4 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

motihari Etv Bharat
motihari Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 9:32 PM IST

देखें रिपोर्ट.

मोतिहारी : यूट्यूबर मनीष कश्यप के गिरफ्तारी से पूर्वी चंपारण जिला के उसके समर्थकों में आक्रोश देखा जा रहा है. नाराज समर्थकों ने जिला में जगह-जगह सड़क जाम करके मनीष कश्यप की रिहाई की मांग की. समर्थकों ने सड़क पर आगजनी कर सरकार विरोधी नारे भी लगाए. जिला के सुगौली रामगढ़वा मुख्य पथ में सिकरहना घाट के पास समर्थकों ने एनएच को जाम कर दिया. जिस कारण एनएच के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई.

ये भी पढ़ें - Manish Kashyap Case : 'मेरी मां को रोने मत देना', सरेंडर से पहले मनीष कश्यप का VIDEO

बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी : हालांकि, सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सुगौली पुलिस ने सड़क जाम खत्म कराया. साथ ही सड़क जाम में शामिल चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मनीष कश्यप की रिहाई के लिए सड़क पर उतरे युवकों ने बीच सड़क पर टायर जला कर बिहार सरकार के खिलाफ नारा लगाया. वहीं मनीष कश्यप जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

4 प्रदर्शनकारी हुए गिरफ्तार : इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम में फंसे यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया. मनीष समर्थकों के एनएच जाम में कई एम्बुलेंस भी फंसे रहे. सड़क जाम की खबर मिलने के बाद जैसे ही जामस्थल पर पुलिस पहुंची. इसके बाद सभी उपद्रवी वहां से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने जाम करने वाले चार लोगों को धर दबोचा.

''सूचना मिलने के बाद जामस्थल पर पहुंचा और जाम को खत्म कराया. सड़क जाम करके यात्रियों को परेशान करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार करके थाना लाया गया है. गिरफ्तार लोगों से उनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- अखिलेश कुमार मिश्रा, सुगौली थानाध्यक्ष

मनीष कश्यप की जल्द रिहाई की मांग : सड़क जाम कर रहे नीतेश सहनी ने कहा कि मनीष कश्यप को जल्द से जल्द रिहा किया जाए. सच दिखाने वाले को आज दबाया जा रहा है. राज्य में जंगल राज आ चुका है. जबसे तेजस्वी यादव सरकार में आए हैं, सच दिखाने वालों को जेल भेजा जा रहा है. हमलोग मांग करते हैं कि मनीष कश्यप को जल्द से जल्द रिहा किया जाए.

देखें रिपोर्ट.

मोतिहारी : यूट्यूबर मनीष कश्यप के गिरफ्तारी से पूर्वी चंपारण जिला के उसके समर्थकों में आक्रोश देखा जा रहा है. नाराज समर्थकों ने जिला में जगह-जगह सड़क जाम करके मनीष कश्यप की रिहाई की मांग की. समर्थकों ने सड़क पर आगजनी कर सरकार विरोधी नारे भी लगाए. जिला के सुगौली रामगढ़वा मुख्य पथ में सिकरहना घाट के पास समर्थकों ने एनएच को जाम कर दिया. जिस कारण एनएच के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई.

ये भी पढ़ें - Manish Kashyap Case : 'मेरी मां को रोने मत देना', सरेंडर से पहले मनीष कश्यप का VIDEO

बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी : हालांकि, सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सुगौली पुलिस ने सड़क जाम खत्म कराया. साथ ही सड़क जाम में शामिल चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मनीष कश्यप की रिहाई के लिए सड़क पर उतरे युवकों ने बीच सड़क पर टायर जला कर बिहार सरकार के खिलाफ नारा लगाया. वहीं मनीष कश्यप जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

4 प्रदर्शनकारी हुए गिरफ्तार : इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम में फंसे यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया. मनीष समर्थकों के एनएच जाम में कई एम्बुलेंस भी फंसे रहे. सड़क जाम की खबर मिलने के बाद जैसे ही जामस्थल पर पुलिस पहुंची. इसके बाद सभी उपद्रवी वहां से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने जाम करने वाले चार लोगों को धर दबोचा.

''सूचना मिलने के बाद जामस्थल पर पहुंचा और जाम को खत्म कराया. सड़क जाम करके यात्रियों को परेशान करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार करके थाना लाया गया है. गिरफ्तार लोगों से उनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- अखिलेश कुमार मिश्रा, सुगौली थानाध्यक्ष

मनीष कश्यप की जल्द रिहाई की मांग : सड़क जाम कर रहे नीतेश सहनी ने कहा कि मनीष कश्यप को जल्द से जल्द रिहा किया जाए. सच दिखाने वाले को आज दबाया जा रहा है. राज्य में जंगल राज आ चुका है. जबसे तेजस्वी यादव सरकार में आए हैं, सच दिखाने वालों को जेल भेजा जा रहा है. हमलोग मांग करते हैं कि मनीष कश्यप को जल्द से जल्द रिहा किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.