ETV Bharat / state

पूर्वी चंपारण: पटना के बाद मोतिहारी रेडक्रॉस इकाई में होगी ब्लड सेपरेटर की सुविधा, लोगों को मिलेगी काफी राहत - Dr. Shambhu Sharan Singh Chairman in-charge of Motihari Red Cross

मोतिहारी रेडक्रॉस में ब्लड सेपरेटर, प्लाजमा और वेंटिलेटर के साथ हीं डायलिसिस की सुविधा को लेकर तैयारी चल रही है. बता दें, इन सुविधाओं से गंभीर रुप से बिमार मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

East Champaran
पटना के बाद मोतिहारी रेडक्रॉस इकाई में होगी ब्लड सेपरेटर की सुविधा
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 5:34 AM IST

पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): रेडक्रॉस सोसाईटी ने जिले के लोगों को किफायती स्वास्थ्य सुविधा देने की दिशा में कार्य करना शुरु कर दिया है. मोतिहारी रेडक्रॉस में ब्लड सेपरेटर, प्लाजमा और वेंटिलेटर के साथ ही डायलिसिस की सुविधा को लेकर तैयारी चल रही है. इन सुविधाओं से गंभीर रुप से बिमार मरीजों को काफी राहत मिलेगी. बता दें कि यह सुविधा पटना के बाद मोतिहारी रेडक्रॉस इकाई के पास होगी.

मोतिहारी रेडक्रॉस बिहार में है नंबर वन

इसकी जानकारी देते हुए मोतिहारी रेडक्रॉस के प्रभारी सभापति डॉ शंभू शरण सिंह ने कहा कि रेडक्रॉस की मोतिहारी इकाई आज अपनी सेवा सुविधाओं के कारण पूरे बिहार में नंबर वन पर है. उन्होंने कहा कि मोतिहारी रेडक्रॉस इकाई ने कोरोना काल, बाढ़ आपदा समेत सभी विपत्तियों में मानव सेवा के धर्म का पालन करते हर संभव सहायता प्रदान कि है.

वित्तीय अनियमितता की बात निराधार

बता दें कि विगत दिनों रेडक्रॉस की मोतिहारी इकाई पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया था, इस पर प्रभारी सभापति डॉ शंभू शरण सिंह ने बताया कि वित्तीय अनियमितता की बात निराधार है.

पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): रेडक्रॉस सोसाईटी ने जिले के लोगों को किफायती स्वास्थ्य सुविधा देने की दिशा में कार्य करना शुरु कर दिया है. मोतिहारी रेडक्रॉस में ब्लड सेपरेटर, प्लाजमा और वेंटिलेटर के साथ ही डायलिसिस की सुविधा को लेकर तैयारी चल रही है. इन सुविधाओं से गंभीर रुप से बिमार मरीजों को काफी राहत मिलेगी. बता दें कि यह सुविधा पटना के बाद मोतिहारी रेडक्रॉस इकाई के पास होगी.

मोतिहारी रेडक्रॉस बिहार में है नंबर वन

इसकी जानकारी देते हुए मोतिहारी रेडक्रॉस के प्रभारी सभापति डॉ शंभू शरण सिंह ने कहा कि रेडक्रॉस की मोतिहारी इकाई आज अपनी सेवा सुविधाओं के कारण पूरे बिहार में नंबर वन पर है. उन्होंने कहा कि मोतिहारी रेडक्रॉस इकाई ने कोरोना काल, बाढ़ आपदा समेत सभी विपत्तियों में मानव सेवा के धर्म का पालन करते हर संभव सहायता प्रदान कि है.

वित्तीय अनियमितता की बात निराधार

बता दें कि विगत दिनों रेडक्रॉस की मोतिहारी इकाई पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया था, इस पर प्रभारी सभापति डॉ शंभू शरण सिंह ने बताया कि वित्तीय अनियमितता की बात निराधार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.