ETV Bharat / state

मोतिहारी: आतंक का पर्याय रहा कमरुद्दीन 18 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे - पूर्वी चंपारण पुलिस प्रशासन

विगत 18 वर्षों से फरार अपराधी कमरुद्दीन अंसारी को जिला पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार किया है. कमरुद्दीन मोतिहारी कोर्ट में पेशी के दौरान वर्ष 2002 में फरार हो गया था. इस गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है.

East Champaran
कभी आतंक का पर्याय रहा कमरुद्दीन 18 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 10:49 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में वर्ष 1995 से 2002 तक आतंक का पर्याय रहा फरार अपराधी कमरुद्दीन अंसारी उर्फ ढोलकिया को जिला पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार किया है. जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र का रहने वाला कमरुद्दीन मोतिहारी कोर्ट में पेशी के दौरान वर्ष 2002 में फरार हो गया था. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि कमरुद्दीन को गिरफ्तार करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर मोतिहारी लाया गया है.

महाराष्ट्र के नासिक से हुआ गिरफ्तार
पिछले 18 वर्षों से फरार कमरुद्दीन अंसारी की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता बताते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि कोर्ट से फरार होने के बाद वह पहले दिल्ली गया, उसके बाद महाराष्ट्र आकर अपना कारोबार करने लगा. एसपी के अनुसार ,महाराष्ट्र में ही कमरुद्दीन ने शादी कर ली और वह नासिक में रह रहा था. इस संबंध में जानकारी मिलने पर जिला पुलिस की स्पेशल टीम को महाराष्ट्र भेजा गया, जहां तकनीकी आधार पर सत्यापन के बाद महाराष्ट्र की क्राइम ब्रांच के सहयोग से नासिक से कमरुद्दीन को गिरफ्तार किया गया.

देखें रिपोर्ट.

विभिन्न थाना में 21 मामाला है दर्ज
गिरफ्तार कमरुद्दीन के ऊपर जिले के विभिन्न थाना में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट, रंगदारी, बम ब्लास्ट, फिरौती के लिए अपहरण के 21 मामले दर्ज हैं. नगर थाना में 6, तुरकौलिया थाना में 7, गोविंदगंज थाना में 3, हरसिद्धि थाना में 3, पिपरा थाना में एक और कोटवा थाना में एक मामला कमरुद्दीन के खिलाफ दर्ज है. इसके अलावा महाराष्ट्र में भी कमरुद्दीन के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. कमरुद्दीन को सोमवार को मोतिहारी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में वर्ष 1995 से 2002 तक आतंक का पर्याय रहा फरार अपराधी कमरुद्दीन अंसारी उर्फ ढोलकिया को जिला पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार किया है. जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र का रहने वाला कमरुद्दीन मोतिहारी कोर्ट में पेशी के दौरान वर्ष 2002 में फरार हो गया था. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि कमरुद्दीन को गिरफ्तार करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर मोतिहारी लाया गया है.

महाराष्ट्र के नासिक से हुआ गिरफ्तार
पिछले 18 वर्षों से फरार कमरुद्दीन अंसारी की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता बताते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि कोर्ट से फरार होने के बाद वह पहले दिल्ली गया, उसके बाद महाराष्ट्र आकर अपना कारोबार करने लगा. एसपी के अनुसार ,महाराष्ट्र में ही कमरुद्दीन ने शादी कर ली और वह नासिक में रह रहा था. इस संबंध में जानकारी मिलने पर जिला पुलिस की स्पेशल टीम को महाराष्ट्र भेजा गया, जहां तकनीकी आधार पर सत्यापन के बाद महाराष्ट्र की क्राइम ब्रांच के सहयोग से नासिक से कमरुद्दीन को गिरफ्तार किया गया.

देखें रिपोर्ट.

विभिन्न थाना में 21 मामाला है दर्ज
गिरफ्तार कमरुद्दीन के ऊपर जिले के विभिन्न थाना में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट, रंगदारी, बम ब्लास्ट, फिरौती के लिए अपहरण के 21 मामले दर्ज हैं. नगर थाना में 6, तुरकौलिया थाना में 7, गोविंदगंज थाना में 3, हरसिद्धि थाना में 3, पिपरा थाना में एक और कोटवा थाना में एक मामला कमरुद्दीन के खिलाफ दर्ज है. इसके अलावा महाराष्ट्र में भी कमरुद्दीन के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. कमरुद्दीन को सोमवार को मोतिहारी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.