मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह मुशायरा कार्यक्रम में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और गायिका सलमा आगा (Actress Salma Agha at All India Poet Conference) ने अपनी आवाज का जलावा बिखेरा. बीती रात कार्यक्रम का आयोजन सिकरहना अनुमंडल मुख्यालय स्थित ढाका हाईस्कूल के मैदान में किया गया. जदयू एमएलसी खालिद अनवर के प्रयास से शिक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित एक शाम नीतीश कुमार के नाम कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विधायक शालिनी मिश्रा समेत कई नेताओं ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर इसका शुभारंभ किया.
पढ़ें-दो साल बाद फिर गुंजेगी चंपारण की धरती, सांस्कृतिक महोत्सव में उस्मान मीर जैसे कलाकार से बंधेगा समां
कौमी एकता का मिशाल बना मुशायरा: पूर्वी चंपारण जिला के सिकरहना अनुमंडल मुख्यालय स्थित ढ़ाका हाईस्कुल के मैदान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन बीती रात किया गया. अखिल भारतीय कवि सह मुशायरा कार्यक्रम का मुख्य आकर्षम गुजरे जमाने की अदाकारा और गायिका सलमा आगा रही. इस मुशायरे को कौमी एकता की मिशाल बनाने का पूरा सफल प्रयास किया गया. उद्घाटन के बाद मंत्री और नेताओं ने नीतीश कुमार को आपसी भाइचारे और सामाजिक सद्भाव का प्रतिक बताते हुए इस तरह के कार्यक्रम को समाज में सद्भाव बढ़ाने में मददगार बताया.
लंबे समय बाद नजर आईं सलमा आगा: अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह मुशायरा कार्यक्रम में भाग लेने आई सलमा आगा काफी दिनों बाद स्टेज पर दिखी. उन्होंने अपनी खनकती आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. हालांकि सलमा आगा ने पहली बार बिहार की धरती पर कदम रखा है. उन्होंने अपने गाए कई गीतों को इस कार्यक्रम में गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. सलमा आगा के अलावा अंकिता सिंह, जौहर कानपुरी, कैमूर देवबंदी, अपूर्व गौरव, मुमताज नसीम, माजिद देवबंदी, शंकर कैमुरी, संपल सरल, शंभू शिखर, प्रताप सोमवंशी और शकील आजमी समेत कई नामचीन कवि और शायरों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया.
कौमी एकता पर बना पंडाल: आखिल भारतीय कवि सह मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन कौमी एकता को प्रदर्शित कर रहा था. कार्यक्रम के लिए पंडाल के स्टेज को ताजमहल और पंडाल को लालकिला के दरबार-ए-आम का स्वरुप दिया गया था. जबकि कार्यक्रम स्थल तक आने के लिए बने चार मुख्य प्रवेश द्वारों में से एक को अक्षरधाम मंदिर के तर्ज पर बनाया गया था. वहीं मौके पर मौजूद सलमा आगा और कलाकारों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया.
पढ़ें-1961 से यहां होता आ रहा है कवि सम्मेलन, देश के कई मशहूर कवि लेंगे हिस्सा