ETV Bharat / state

मनोज बाजपेयी ने बाबा सोमेश्वरनाथ के दरबार में की पूजा अर्चना

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 10:27 AM IST

फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी पटना से मोतिहारी पहुंचे. यहां पर उन्होंने मंदिर में जाकर पूजा अर्चान की. इससे पहले वह कालिदास रंगाले पहुंचकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया. पढ़ें पूरी खबर...

manoj
manoj

मोतिहारी/पटना : फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी (Actor Manoj Bajpayee) पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज पहुंचे. मनोज बाजपेयी ने अरेराज स्थित प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ पंचमुखी महादेव मंदिर में पूजा अर्चना (Someshwar Nath Temple Motihari) की. उन्होंने स्थानीय पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. मनोज बाजपेयी के अरेराज मंदिर पहुंचने की खबर फैलते ही उनके प्रशंसकों की भीड़ लग गयी.

ये भी पढ़ें - बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी पहुंचे राबड़ी आवास, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर ली स्वास्थ्य की जानकारी

लोगों में सेल्फी लेने की होड़ : लोगों में मनोज बाजपेयी के साथ सेल्फी लेने और फोटो खिंचाने की होड़ लगी हुई थी. जिस कारण मनोज बाजपेयी के सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस को थोड़ा मशक्कत करना पड़ा. अभिनेता मनोज बाजपेयी के सुरक्षा की जिम्मेवारी अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने खुद संभाल रखी थी. डीएसपी के नेतृत्व में अरेराज और गोविंदगंज थाना की पुलिस मुस्तैद थी.

''अरेराज के महादेव की ख्याति हमलोग बचपन से ही सुनते आ रहे हैं. इनकी कृपा व दर्शन मात्र से ही सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. जब-जब मैं घर आता हूं बाबा का दर्शन अनिवार्य रूप से करता हूं.''- मनोज बाजपेयी, फिल्म अभिनेता

कालिदास रंगाले पहुंचे मनोज वाजपेयी : इससे पहले पटना के कालिदास रंगाले में बॉलीवुड अभिनेता पद्मश्री मनोज बाजपेई पहुंचे और उन्होंने अभिनय से अभिनेता तक की यात्रा के विषय पर आयोजित संवाद में प्रशिक्षु कलाकारों को अभिनय की बारीकियों के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने बताया कि बीते कुछ महीनों में बिहार आर्ट थियेटर में उनका दूसरी विजिट है. यहां युवा कलाकारों को देख रहे हैं तो महसूस कर रहे हैं कि वह आने वाले भविष्य के स्टार के साथ हैं. उन्होंने बताया कि बिहार आर्ट थियेटर के पदाधिकारियों से नाटक समेत अलग-अलग मुद्दों पर बात होती रहती है. यहां के कलाकार अच्छा काम कर रहे हैं.


इस मौके पर मनोज बाजपेई ने दशहरा के नवमी को आयोजित हो रहे रामलीला के कलाकारों से भेंट भी किया और सफल प्रदर्शन के लिए उनका मनोबल बढ़ाया. उन्होंने बताया कि बिहार में बिहार आर्ट थियेटर जैसे संस्थानों की आवश्यकता है जहां बेसिक स्ट्रक्चर मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि वह सभी कुछ ना कुछ ऐसा जरूर करने का प्रयास करेंगे जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर यहां के कलाकारों को व्यापक लाभ हो. इस कार्यक्रम में बिहार आर्ट थियेटर के अध्यक्ष आर एन दास समेत कला क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे. सभागार में सैकड़ों की तादाद में बिहार के युवा कलाकार, रंगमंच से जुड़े लोग और आज थिएटर के स्टूडेंट्स मौजूद रहे.

मोतिहारी/पटना : फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी (Actor Manoj Bajpayee) पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज पहुंचे. मनोज बाजपेयी ने अरेराज स्थित प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ पंचमुखी महादेव मंदिर में पूजा अर्चना (Someshwar Nath Temple Motihari) की. उन्होंने स्थानीय पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. मनोज बाजपेयी के अरेराज मंदिर पहुंचने की खबर फैलते ही उनके प्रशंसकों की भीड़ लग गयी.

ये भी पढ़ें - बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी पहुंचे राबड़ी आवास, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर ली स्वास्थ्य की जानकारी

लोगों में सेल्फी लेने की होड़ : लोगों में मनोज बाजपेयी के साथ सेल्फी लेने और फोटो खिंचाने की होड़ लगी हुई थी. जिस कारण मनोज बाजपेयी के सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस को थोड़ा मशक्कत करना पड़ा. अभिनेता मनोज बाजपेयी के सुरक्षा की जिम्मेवारी अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने खुद संभाल रखी थी. डीएसपी के नेतृत्व में अरेराज और गोविंदगंज थाना की पुलिस मुस्तैद थी.

''अरेराज के महादेव की ख्याति हमलोग बचपन से ही सुनते आ रहे हैं. इनकी कृपा व दर्शन मात्र से ही सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. जब-जब मैं घर आता हूं बाबा का दर्शन अनिवार्य रूप से करता हूं.''- मनोज बाजपेयी, फिल्म अभिनेता

कालिदास रंगाले पहुंचे मनोज वाजपेयी : इससे पहले पटना के कालिदास रंगाले में बॉलीवुड अभिनेता पद्मश्री मनोज बाजपेई पहुंचे और उन्होंने अभिनय से अभिनेता तक की यात्रा के विषय पर आयोजित संवाद में प्रशिक्षु कलाकारों को अभिनय की बारीकियों के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने बताया कि बीते कुछ महीनों में बिहार आर्ट थियेटर में उनका दूसरी विजिट है. यहां युवा कलाकारों को देख रहे हैं तो महसूस कर रहे हैं कि वह आने वाले भविष्य के स्टार के साथ हैं. उन्होंने बताया कि बिहार आर्ट थियेटर के पदाधिकारियों से नाटक समेत अलग-अलग मुद्दों पर बात होती रहती है. यहां के कलाकार अच्छा काम कर रहे हैं.


इस मौके पर मनोज बाजपेई ने दशहरा के नवमी को आयोजित हो रहे रामलीला के कलाकारों से भेंट भी किया और सफल प्रदर्शन के लिए उनका मनोबल बढ़ाया. उन्होंने बताया कि बिहार में बिहार आर्ट थियेटर जैसे संस्थानों की आवश्यकता है जहां बेसिक स्ट्रक्चर मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि वह सभी कुछ ना कुछ ऐसा जरूर करने का प्रयास करेंगे जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर यहां के कलाकारों को व्यापक लाभ हो. इस कार्यक्रम में बिहार आर्ट थियेटर के अध्यक्ष आर एन दास समेत कला क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे. सभागार में सैकड़ों की तादाद में बिहार के युवा कलाकार, रंगमंच से जुड़े लोग और आज थिएटर के स्टूडेंट्स मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.