ETV Bharat / state

खबर का असर: वायरल वीडियो मामले में हुई कार्रवाई, जमादार और चौकीदार निलंबित - एसपी नवीन चंद्र झा

एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. मोतिहारी के कुंडवाचैनपुर थाना की पुलिस और तस्करों के सांठ-गांठ से संबंधित वायरल वीडियों के मामले में एसपी नवीन चंद्र झा ने कार्रवाई की है.

sp
sp
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 7:03 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले में एकबार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जिले के कुंडवाचैनपुर थाना की पुलिस और तस्करों में सांठ-गांठ से संबंधित वायरल वीडियो के मामले में एसपी नवीन चंद्र झा (SP Naveen Chandra Jha) ने कार्रवाई की है. थाने के जमादार और चौकीदार को एसपी ने निलंबित कर दिया है. जबकि गृहरक्षक चालक को कर्त्तव्य से वंचित करते हुए आगे से ड्यूटी नहीं लगाने का आदेश एसपी ने दिया है.

ये भी पढ़ें: VIRAL VIDEO ने खोल दी पुलिस के सहयोग से चलने वाले तस्करी के सिंडिकेट की पोल, देखें वीडियो

ईटीवी भारत ने विगत 27 जुलाई को पुलिस और तस्करों के सांठ-गांठ को दर्शा रहे एक वायरल वीडियो के आधार पर एक खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इस खबर पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि एक वायरल वीडियो में पेट्रोलिंग पार्टी में जमादार और चालक के अलावा कुछ अन्य पुलिसकर्मी हैं. इस दौरान मोबाइल से कुछ बातें जो रही हैं जो पुलिस के कार्यकलाप के विपरित हैं.

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच सिकरहना डीएसपी शिवेंद्र अनुभवी ने की. जांच रिपोर्ट के आधार पर गश्ती के समय वायरल वीडियो में दिख रहे जमादार प्रमोद कुमार राव और मोबाइल पर बात कर रहे चौकीदार योगेंद्र राय को निलंबित कर दिया गया है. जबकि वाहन चालक होमगार्ड जवान विनय कुमार को कार्यमुक्त कर दिया गया है.

देखें वीडियो

दरअसल, विगत 27 जुलाई को एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें ढाका-कुंडवाचैनपुर रोड पर पुलिस के गश्ती दल और एक तस्कर में पैसे के लेनदेन से संबंधित बातें हो रही है. तस्कर कुंडवाचैनपुर थाना के थानाध्यक्ष को हर महीने एक निश्चित राशि देने की बात कहकर वसूली करने वाले चौकीदार से बात कराता है. इसका वीडियो वायरल हो गया.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले में एकबार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जिले के कुंडवाचैनपुर थाना की पुलिस और तस्करों में सांठ-गांठ से संबंधित वायरल वीडियो के मामले में एसपी नवीन चंद्र झा (SP Naveen Chandra Jha) ने कार्रवाई की है. थाने के जमादार और चौकीदार को एसपी ने निलंबित कर दिया है. जबकि गृहरक्षक चालक को कर्त्तव्य से वंचित करते हुए आगे से ड्यूटी नहीं लगाने का आदेश एसपी ने दिया है.

ये भी पढ़ें: VIRAL VIDEO ने खोल दी पुलिस के सहयोग से चलने वाले तस्करी के सिंडिकेट की पोल, देखें वीडियो

ईटीवी भारत ने विगत 27 जुलाई को पुलिस और तस्करों के सांठ-गांठ को दर्शा रहे एक वायरल वीडियो के आधार पर एक खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इस खबर पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि एक वायरल वीडियो में पेट्रोलिंग पार्टी में जमादार और चालक के अलावा कुछ अन्य पुलिसकर्मी हैं. इस दौरान मोबाइल से कुछ बातें जो रही हैं जो पुलिस के कार्यकलाप के विपरित हैं.

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच सिकरहना डीएसपी शिवेंद्र अनुभवी ने की. जांच रिपोर्ट के आधार पर गश्ती के समय वायरल वीडियो में दिख रहे जमादार प्रमोद कुमार राव और मोबाइल पर बात कर रहे चौकीदार योगेंद्र राय को निलंबित कर दिया गया है. जबकि वाहन चालक होमगार्ड जवान विनय कुमार को कार्यमुक्त कर दिया गया है.

देखें वीडियो

दरअसल, विगत 27 जुलाई को एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें ढाका-कुंडवाचैनपुर रोड पर पुलिस के गश्ती दल और एक तस्कर में पैसे के लेनदेन से संबंधित बातें हो रही है. तस्कर कुंडवाचैनपुर थाना के थानाध्यक्ष को हर महीने एक निश्चित राशि देने की बात कहकर वसूली करने वाले चौकीदार से बात कराता है. इसका वीडियो वायरल हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.