मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र में हुए एसिड अटैक के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने चकिया डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. एसाईटी की टीम ने वैज्ञानिक आधार पर जांच के दौरान आरोपी युवक महेश भगत को मुजफ्फरपुर के साहेबगंज पुलिस के सहयोग से गिद्धा गांव से गिरफ्तार कर लिया है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चकिया थाना क्षेत्र में तीन दिनों पूर्व तेजाब से हमला करने का मामला सामने आया था. जिस मामले में विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से तेजाब जैसा पदार्थ बरामद हुआ है, यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. आरोपी युवक से पूछताछ के बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
एसिड अटैक में झुलस पूरा परिवार: बता दें कि 21 मई के देर रात में नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 16 में एक किराए के मकान में रह रहे चार व्यक्ति एसिड अटैक में झुलस गए. घायलों में तीन वर्ष की बच्ची भी शामिल थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी पति, पत्नी और उनके दो बच्चों को इलाज के लिए चकिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए एसकेएमसीएस मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. घटना में प्रेम प्रसंग का मामला निकलकर सामने आया है.
"चकिया थाना क्षेत्र में तीन दिनों पूर्व तेजाब से हमला करने का मामला सामने आया था. जिस मामले में विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से तेजाब जैसा पदार्थ बरामद हुआ है, यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. आरोपी युवक से पूछताछ के बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही है."- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, मोतिहारी
सनकी आशिक ने वारदात को दिया अंजाम: जख्मी महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी महेश भगत नल जल योजना की ठेकेदारी करता है, उसी में उसका पति मजदूरी करता है. इसी दौरान महेश भगत से नजदीकी बढ़ी और वो महिला के प्रेम में इतना पागल हो गया कि उसे अपने साथ भाग जाने को कहने लगा. हालांकि महिला तैयार नहीं हुई तो रविवार की देर रात महेश भगत सीढ़ी के सहारे उसके घर के एस्बेस्टस की छत पर चढ़ गया. उसने छत का एस्बेस्टस हटाकर तेजाब को बिछावन पर सो रही महिला, उसके पति और दो छोटे बच्चों पर उड़ेल दिया फिर वहां से भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने मौके से 5 लीटर के गैलन में बचा हुआ 50 एमएल तेजाब, आधा लीटर पेट्रोल, दो मग और बांस की एक सीढ़ी बरामद की थी.
"महेश भगत नल जल योजना की ठेकेदारी करता है, उसी में मेरा पति मजदूरी काम करता है. इसी दौरान महेश भगत से नजदीकी बढ़ी और वो प्रेम में इतना पागल हो गया कि मुझे अपने साथ भाग जाने को कहने लगा. जब मैं तैयार नहीं हुई तो रविवार की देर रात वो सीढ़ी के सहारे मेरे घर के एस्बेस्टस की छत पर चढ़ गया और एस्बेस्टस हटाकर उसने तेजाब उड़ेल दिया."-पीड़ित महिला