ETV Bharat / state

चार शादियां कर चुके बदमाश को घरवालों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, हाजत की ग्रिल तोड़कर भागा - police station in Motihari

दहेज प्रताड़ना और अपहरण जैसे कई कांडों का गिरफ्तार आरोपी कल्याणपुर थाना के हाजत की खिड़की तोड़कर कैदी फरार (Accused absconded by breaking window in Motihari) हो गया.आरोपी को बीती रात पुलिस गिरफ्तार करके लाई थी. घटना के बाद थाना में हड़कम्प मच गया.

मोतिहारी: कई कांडों का गिरफ्तार आरोपी पुलिस हाजत की खिड़की तोड़कर फरार
मोतिहारी: कई कांडों का गिरफ्तार आरोपी पुलिस हाजत की खिड़की तोड़कर फरार
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 9:49 PM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में कई कांडों का गिरफ्तार आरोपी पुलिस हाजत का खिड़की तोड़कर फरार हो (Youth absconding from police custody in Motihari) गया. दरअसल बीती रात पुलिस गिरफ्तार करके लाई थी, लेकिन मंगलवार की सुबह जब हाजत में गिरफ्तार करके रखा गया तो कैदी गायब मिला. जिसके बाद थाना में हड़कम्प मच गया. हाजत के निरीक्षण में उसके खिड़की के उपरी भाग का ग्रिल टूटा हुआ मिला. हालांकि,पुलिस ने इस मामले को दबाकर रखा था और थाना में यह मामला गरमाया हुआ था. हाजत से कैदी के फरार होने के बाद पुलिस उसके गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय: कोर्ट हाजत से कैदी हुआ फरार, पुलिस महकमे में मची खलबली

दहेज प्रताड़ना और अपहरण कर यौन शोषण का है मामला: मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोविंदापुर का रहने वाले शशि कुमार यादव पर स्थानीय थाना में दहेज प्रताड़ना और लड़की का अपहरण कर यौन शोषण के दो मामले कांड संख्या 84/16 एवं कांड संख्या 326/22 दर्ज है. जिस मामले में वह फरार चल रहा था. पुलिस को उसके घर आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने बीती रात छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया और थाना के हाजत में उसे बंद कर दिया गया. मंगलवार की सुबह जब शशि का भाई रामाकांत यादव उससे मिलने आया,तो वह हाजत से गायब था. उसके बाद थाना में हड़कम्प मच गया.


फरार आरोपी ने की है चार शादियां: बता दें कि थाना हाजत से फरार शशि कुमार यादव ने चार शादियां की है. उसकी पहली शादी बझिया ओपी के विशुनपुर गांव में हुई थी. शादी के दो माह बाद दोनों के बीच संबंध विच्छेद हो गया. उसने बगल की लड़की का अपहरण करके दूसरी शादी कर लिया. जिस मामले में मुकदमा चल रहा है. शशि ने तीसरी शादी बैरिया गांव के शीला देवी से किया था.

परिजनों ने पकड़कर किया था पुलिस के हवाले: जिससे उसको एक पुत्र भी है और वह घर पर रहता है. इसी बीच वह बंगाल गया और बंगाल में एक लड़की पूजा कुमारी को प्रेम जाल में फंसाकर उससे चौथी शादी की. जिस मामले में थाना में कांड दर्ज है. शशि के इस कारगुजारियों से परिवार के लोग भी आजीज है. जिस कारण परिजनों ने बीती रात उसको पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन वह थाना हाजत का खिड़की तोड़कर फरार हो गया.

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में कई कांडों का गिरफ्तार आरोपी पुलिस हाजत का खिड़की तोड़कर फरार हो (Youth absconding from police custody in Motihari) गया. दरअसल बीती रात पुलिस गिरफ्तार करके लाई थी, लेकिन मंगलवार की सुबह जब हाजत में गिरफ्तार करके रखा गया तो कैदी गायब मिला. जिसके बाद थाना में हड़कम्प मच गया. हाजत के निरीक्षण में उसके खिड़की के उपरी भाग का ग्रिल टूटा हुआ मिला. हालांकि,पुलिस ने इस मामले को दबाकर रखा था और थाना में यह मामला गरमाया हुआ था. हाजत से कैदी के फरार होने के बाद पुलिस उसके गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय: कोर्ट हाजत से कैदी हुआ फरार, पुलिस महकमे में मची खलबली

दहेज प्रताड़ना और अपहरण कर यौन शोषण का है मामला: मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोविंदापुर का रहने वाले शशि कुमार यादव पर स्थानीय थाना में दहेज प्रताड़ना और लड़की का अपहरण कर यौन शोषण के दो मामले कांड संख्या 84/16 एवं कांड संख्या 326/22 दर्ज है. जिस मामले में वह फरार चल रहा था. पुलिस को उसके घर आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने बीती रात छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया और थाना के हाजत में उसे बंद कर दिया गया. मंगलवार की सुबह जब शशि का भाई रामाकांत यादव उससे मिलने आया,तो वह हाजत से गायब था. उसके बाद थाना में हड़कम्प मच गया.


फरार आरोपी ने की है चार शादियां: बता दें कि थाना हाजत से फरार शशि कुमार यादव ने चार शादियां की है. उसकी पहली शादी बझिया ओपी के विशुनपुर गांव में हुई थी. शादी के दो माह बाद दोनों के बीच संबंध विच्छेद हो गया. उसने बगल की लड़की का अपहरण करके दूसरी शादी कर लिया. जिस मामले में मुकदमा चल रहा है. शशि ने तीसरी शादी बैरिया गांव के शीला देवी से किया था.

परिजनों ने पकड़कर किया था पुलिस के हवाले: जिससे उसको एक पुत्र भी है और वह घर पर रहता है. इसी बीच वह बंगाल गया और बंगाल में एक लड़की पूजा कुमारी को प्रेम जाल में फंसाकर उससे चौथी शादी की. जिस मामले में थाना में कांड दर्ज है. शशि के इस कारगुजारियों से परिवार के लोग भी आजीज है. जिस कारण परिजनों ने बीती रात उसको पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन वह थाना हाजत का खिड़की तोड़कर फरार हो गया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.