ETV Bharat / state

मोतिहारी : सरकार के सख्ती का असर, लंबित मामलों के निष्पादन में आई तेजी - एसआर मामले का निष्पादन

राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला के विभिन्न थाना में लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी आई है. साथ हीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारियां एक हजार से ज्यादा हुई है. जिसे एसपी नवीन चंद्र झा अच्छा परिणाम बता रहे हैं.

Execution of pending cases in Motihari
Execution of pending cases in Motihari
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 11:58 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 12:26 AM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): राज्य सरकार के सख्ती के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला के विभिन्न थाना में लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी आई है. साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारियां एक हजार से ज्यादा हुई है. मद्य निषेध के मामले में भी गिरफ्तारियां संतोषजनक है. जिसे एसपी नवीन चंद्र झा अच्छा परिणाम बता रहे हैं.

नवीन चंद्र झा, एसपी
नवीन चंद्र झा, एसपी

601 एसआर केस का हुआ है निष्पादन
एसपी के अनुसार दिसंबर महीने में 266 गंभीर मामलों के एसआर केस रिपोर्टे हुए थे. उसके विरुद्ध पुराने लंबित केस को मिलाकर कुल 601 एसआर केस का निष्पादन दिसंबर महीने में हुआ है. वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के बिना एसआर केस का निष्पादन संभव नहीं था. इसलिए फरार अपराधियों की गिरफ्तारी ड्राईव चलाकर किया गया और एक हजार से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारियां हुई है.

देखें वीडियो

'पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि राज्य पुलिस मुख्यालय से समय-समय पर मिले दिशा निर्देश के आलोक में जिला के सभी थाना में लंबित मामलों का थानावार समीक्षा किया गया. जिसका परिणाम अच्छा आया है. उन्होंने बताया कि डीआईजी के अलावा एसडीपीओ और इंस्पेक्टर ने लंबित कांडों की समीक्षा थानावार की है. जिसके बाद एसआर केस का निष्पादन का काफी ज्यादा हुआ है.'- नवीन चंद्र झा, एसपी

यह भी पढ़ें - 'बिहार में लगातार बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम'

मामलों के परिणाम संतोषजनक
जिला पुलिस के अनुसार एसपी नवीन चंद्र ने खुद वैसे थानों का निरीक्षण कर लंबित मामलों का समीक्षा किया. जहां ज्यादा मामले लंबित थे. जिसके कारण लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी आई है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारियां भी हुई है. मद्य निषेध के मामलों में संतोषजनक रिजल्ट हैं और छह सौ से ज्यादा गिरफ्तारियां मद्य निषेध के मामले में हुई है.

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): राज्य सरकार के सख्ती के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला के विभिन्न थाना में लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी आई है. साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारियां एक हजार से ज्यादा हुई है. मद्य निषेध के मामले में भी गिरफ्तारियां संतोषजनक है. जिसे एसपी नवीन चंद्र झा अच्छा परिणाम बता रहे हैं.

नवीन चंद्र झा, एसपी
नवीन चंद्र झा, एसपी

601 एसआर केस का हुआ है निष्पादन
एसपी के अनुसार दिसंबर महीने में 266 गंभीर मामलों के एसआर केस रिपोर्टे हुए थे. उसके विरुद्ध पुराने लंबित केस को मिलाकर कुल 601 एसआर केस का निष्पादन दिसंबर महीने में हुआ है. वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के बिना एसआर केस का निष्पादन संभव नहीं था. इसलिए फरार अपराधियों की गिरफ्तारी ड्राईव चलाकर किया गया और एक हजार से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारियां हुई है.

देखें वीडियो

'पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि राज्य पुलिस मुख्यालय से समय-समय पर मिले दिशा निर्देश के आलोक में जिला के सभी थाना में लंबित मामलों का थानावार समीक्षा किया गया. जिसका परिणाम अच्छा आया है. उन्होंने बताया कि डीआईजी के अलावा एसडीपीओ और इंस्पेक्टर ने लंबित कांडों की समीक्षा थानावार की है. जिसके बाद एसआर केस का निष्पादन का काफी ज्यादा हुआ है.'- नवीन चंद्र झा, एसपी

यह भी पढ़ें - 'बिहार में लगातार बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम'

मामलों के परिणाम संतोषजनक
जिला पुलिस के अनुसार एसपी नवीन चंद्र ने खुद वैसे थानों का निरीक्षण कर लंबित मामलों का समीक्षा किया. जहां ज्यादा मामले लंबित थे. जिसके कारण लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी आई है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारियां भी हुई है. मद्य निषेध के मामलों में संतोषजनक रिजल्ट हैं और छह सौ से ज्यादा गिरफ्तारियां मद्य निषेध के मामले में हुई है.

Last Updated : Jan 21, 2021, 12:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.