मोतिहारी: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का पहला दिन पूर्वी चंपारण जिले में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. परीक्षा के पहले दिन एक भी परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में पकड़ा नहीं गया. जबकि परीक्षा के पहले दिन दोनो पालियों में 497 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन को लेकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. साथ ही केंद्राधीक्षकों को परीक्षा के सफल संचालन को लेकर निर्देश भी दिया.
केंद्रों पर हो रहा है कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि जिला में परीक्षा का संचालन कदाचारमुक्त वातावरण में चला. परीक्षा के पहले दिन दोनो पालियों में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली. उन्होंने बताया कि ठंड के कारण मफलर पहनकर छात्र परीक्षा देने आए. जिसका सही से जांच किया गया. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया गया. वहीं, परीक्षार्थियों ने मास्क पहन कर परीक्षा दी
प्रथम दिन 497 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
इंटर परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में हुई भौतिकी विषय की परीक्षा में कुल 12096 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 192 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं, दूसरी पाली में हुई राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा में कुल 17856 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि राजनीति शास्त्र की परीक्षा में 305 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दोनो पालियों को मिलाकर कुल 497 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.