मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी से बड़ी खबर आ रही है. एक बैंक से अपराधियों ने दिनदहाड़े 40 लाख रुपए कूी लूट (bank robbery in motihari) की है. घटना जिले के पूर्वी चंपारण जिले के चकिया स्थित आईसीआईसीआई बैंक की है, जहां हथियारबंद लूटेरों ने जमकर लूटपाट मचाई. लूटेरों ने हथियार के बल पर बैंक से 40 लाख रुपया और बैंक रुपए लूट लिए. बैंक से जेवरात छुड़ाकर जा रहे ग्राहक को भी लूट लिया. इस दौरान पूरे बैंक परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक अपराधी लूटकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी समेत चकिया और मेहसी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ेंः Bomb At Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर बम की सूचना से मचा हड़कंप, कॉल करने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे
ग्राहक को भी लूटाः घटना के बारे में बताया जाता है कि चकिया-केसरिया रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक में बाइक सवार पांच हथियारबंद अपराधी पहुंचे. चार हथियारबंद अपराधी बैंक के अंदर घुसे और हथियार के बल पर बैंक के स्टाफ और ग्राहक को अपने कब्जे में ले लिया. उसके बाद बैंक के कई काउंटर से लगभग चालीस लाख रुपए की लूट की. बैंक से अपने ज्वेरात छुड़ाकर निकल रहे एक ग्राहक को भी शिकार बनाया, उसके पास जितने भी आभूषण थे, सभी लेकर फरार हो गया. लोग डर के मारे कुछ नहीं कर पाए.
जानकारी मिलने के बाद पहुंचे एसपीः घटना की जाधकारी मिलने के बाद एसपी बैंक पहुंचकर मामले की छानबीन की. साथ चकिया और मेहसी थाना की पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी है. बैंक मैनेजर कमलेश चौधरी ने बताया कि अभी लूटी गई राशि का आकलन नहीं हो सका है, लेकिन लगभग चालीस लाख रुपया की लूट हुई है. पुलिस इसी के आधार पर जांच कर रही है.
"लूट हुई है, लेकिन कितनी की लूट हुई है, इसका आकलन नहीं किया जा सका है. कई काउंटर से अपराधी रुपए ले गए हैं. लगभग 40 लाख रुपए की लूट हुई है. आज ही बैंक में रुपए आए थे. पुलिस को इसके बारे में सूचना दी गई गई है." -कमलेश चौधरी, बैंक मैनेजर