मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना संक्रमण का दर लगातार बढ़ता जा रहा है. मोतिहारी, चकिया, ढ़ाका और रक्सौल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. डीएम ने लॉकडाउन पीरियड में शहरी क्षेत्रों में सख्ती बरतने का निर्देश दिया है. यहां गाड़ियों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. आवश्यक सेवाओं के गाड़ियों के परिचालन का समय भी निर्धारित कर दिया है.
बढ़ा संक्रमण का दर
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि जिले में कोविड जांच का दायरा बढ़ाया गया है. जिससे मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. ज्यादातर मरीज शहरी क्षेत्र से सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए सख्ती बरतनी पड़ रही है. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड का प्रसार नहीं हो सके. उन्होंने बताया कि जिले के चार शहरी क्षेत्रों में गाड़ियों के परिचालन के लिए सुबह छह बजे से दिन के दस बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.
चार शहर कंटेनमेंट जोन घोषित
डीएम ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की दर को देखते हुए लॉकडाउन पीरियड में सख्ती बरतने के आदेश जारी कर दिया है. इन शहरों के इंट्री प्वाईंट्स पर बैरियर लगाकर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. शहर के अधिकांश मोहल्लों को बांस बल्ला लगाकर घेर दिया गया है. हर इंट्री प्वाईंट पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.