ETV Bharat / state

मोतिहारी: तेजी से फैल रहा कोरोना, 4 कंटेनमेंट जोन घोषित - Containment Zone in Motihari

डीएम ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. संक्रमण की प्रसार गांवों तक नहीं पहुंचे इस लिए शहरी क्षेत्रों में सख्ती बरती जा रही है.

motihari
motihari
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 10:48 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना संक्रमण का दर लगातार बढ़ता जा रहा है. मोतिहारी, चकिया, ढ़ाका और रक्सौल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. डीएम ने लॉकडाउन पीरियड में शहरी क्षेत्रों में सख्ती बरतने का निर्देश दिया है. यहां गाड़ियों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. आवश्यक सेवाओं के गाड़ियों के परिचालन का समय भी निर्धारित कर दिया है.

motihari
कंटेनमेंट जोन में वाहनों के प्रवेश पर रोक

बढ़ा संक्रमण का दर
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि जिले में कोविड जांच का दायरा बढ़ाया गया है. जिससे मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. ज्यादातर मरीज शहरी क्षेत्र से सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए सख्ती बरतनी पड़ रही है. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड का प्रसार नहीं हो सके. उन्होंने बताया कि जिले के चार शहरी क्षेत्रों में गाड़ियों के परिचालन के लिए सुबह छह बजे से दिन के दस बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.

देखें रिपोर्ट.

चार शहर कंटेनमेंट जोन घोषित
डीएम ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की दर को देखते हुए लॉकडाउन पीरियड में सख्ती बरतने के आदेश जारी कर दिया है. इन शहरों के इंट्री प्वाईंट्स पर बैरियर लगाकर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. शहर के अधिकांश मोहल्लों को बांस बल्ला लगाकर घेर दिया गया है. हर इंट्री प्वाईंट पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना संक्रमण का दर लगातार बढ़ता जा रहा है. मोतिहारी, चकिया, ढ़ाका और रक्सौल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. डीएम ने लॉकडाउन पीरियड में शहरी क्षेत्रों में सख्ती बरतने का निर्देश दिया है. यहां गाड़ियों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. आवश्यक सेवाओं के गाड़ियों के परिचालन का समय भी निर्धारित कर दिया है.

motihari
कंटेनमेंट जोन में वाहनों के प्रवेश पर रोक

बढ़ा संक्रमण का दर
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि जिले में कोविड जांच का दायरा बढ़ाया गया है. जिससे मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. ज्यादातर मरीज शहरी क्षेत्र से सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए सख्ती बरतनी पड़ रही है. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड का प्रसार नहीं हो सके. उन्होंने बताया कि जिले के चार शहरी क्षेत्रों में गाड़ियों के परिचालन के लिए सुबह छह बजे से दिन के दस बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.

देखें रिपोर्ट.

चार शहर कंटेनमेंट जोन घोषित
डीएम ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की दर को देखते हुए लॉकडाउन पीरियड में सख्ती बरतने के आदेश जारी कर दिया है. इन शहरों के इंट्री प्वाईंट्स पर बैरियर लगाकर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. शहर के अधिकांश मोहल्लों को बांस बल्ला लगाकर घेर दिया गया है. हर इंट्री प्वाईंट पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.