मोतिहारी: पूर्वी चंपारण में चक्रवाती तूफान यास का असर कोराना जांच पर भी पड़ा है. जिले में शनिवार को मात्र 2746 संदिग्ध लोगों का ही कोरोना टेस्ट हो पाया. जिसमें 31 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं, शनिवार को कोरोना मरीज की मौत की पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर 663 यात्रियों की कोरोना जांच, एक शख्स में संक्रमण की पुष्टि
जिले में 8097 मरीज हुए हैं स्वस्थ
जिले में मंगलवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 126 मरीज और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 4 संक्रमित सहित 130 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. जिले में अप्रैल से अभी तक 9394 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 8097 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए है.
एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 305
जिले में फिलहाल 163 संक्रमित मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 127 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 14 मरीज को रेफर किया गया है. जिले में फिलहाल 305 एक्टिव मरीज हैं. जिले में इस साल मार्च से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण से 254 मरीजों की मौत हो चुकी है.