ETV Bharat / state

मोतिहारी: जिउतिया पर महिलाओं के साथ तालाब में नहाने गए 3 बच्चों की डूबकर मौत - latest news

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में जिउतिया पर्व को लेकर स्नान कर रही अपनी मां को देख बच्चे भी तालाब में स्नान करने लगे. 7 बच्चे डूब गए, जिनमें से 3 मौत हो गई.

भीड़
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 10:58 PM IST

मोतिहारी: जिस संतान की सलामती के लिए जिउतिया पर्व मनाया जा रहा था. उन्हीं संतानों की तलाब में डूबने से मौत हो गई. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि चार बच्चों को बचा लिया गया.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढेकहां महुआवा टोला में स्नान के दौरान पांच बच्चे तालाब में डूब गए. ग्रामीणों ने चार बच्चों को बचा लिया, जबकि दस वर्षीय कृष्णा कुमार की मौत हो गई. घटना उस वक्त घटी, जब महिलाएं जिउतिया पर्व को लेकर स्नान करने बच्चों के साथ तालाब में गईं थीं. महिलाओं के स्नान के दौरान ही बच्चे भी तालाब में स्नान करने के लिए कूद गए. इसके बाद वो डूबने लगे. लिहाजा, महिलाओं ने शोर मचाया, तो ग्रामीण दौड़कर आए और चार बच्चों को बेहोशी की हालत में निकाल लिया.

जानकारी देते एसआई

13 वर्षीय प्रियांशु की मौत
इसके अलावा पिपरा थाना क्षेत्र के खैरी जागीर में तालाब में डूबने से 13 वर्षीय प्रियांशु कुमारी की मौत हो गई. प्रियांशु भी जिउतिया को लेकर तालाब में स्नान करने जा रही घर की महिलाओं के साथ गई थी और स्नान करने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई.

9 वर्षीय निशु की मौत
साथ ही कोटवा थाना क्षेत्र के अदिया गांव में तालाब में स्नान के दौरान डूबने से 9 वर्षीय निशु कुमारी की मौत हो गई. निशु अपनी मां के साथ तालाब पर गई थी. यहां जिउतिया पर्व को लेकर स्नान कर रही अपनी मां को देख वो भी तालाब में स्नान करने लगी. इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई. सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मोतिहारी: जिस संतान की सलामती के लिए जिउतिया पर्व मनाया जा रहा था. उन्हीं संतानों की तलाब में डूबने से मौत हो गई. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि चार बच्चों को बचा लिया गया.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढेकहां महुआवा टोला में स्नान के दौरान पांच बच्चे तालाब में डूब गए. ग्रामीणों ने चार बच्चों को बचा लिया, जबकि दस वर्षीय कृष्णा कुमार की मौत हो गई. घटना उस वक्त घटी, जब महिलाएं जिउतिया पर्व को लेकर स्नान करने बच्चों के साथ तालाब में गईं थीं. महिलाओं के स्नान के दौरान ही बच्चे भी तालाब में स्नान करने के लिए कूद गए. इसके बाद वो डूबने लगे. लिहाजा, महिलाओं ने शोर मचाया, तो ग्रामीण दौड़कर आए और चार बच्चों को बेहोशी की हालत में निकाल लिया.

जानकारी देते एसआई

13 वर्षीय प्रियांशु की मौत
इसके अलावा पिपरा थाना क्षेत्र के खैरी जागीर में तालाब में डूबने से 13 वर्षीय प्रियांशु कुमारी की मौत हो गई. प्रियांशु भी जिउतिया को लेकर तालाब में स्नान करने जा रही घर की महिलाओं के साथ गई थी और स्नान करने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई.

9 वर्षीय निशु की मौत
साथ ही कोटवा थाना क्षेत्र के अदिया गांव में तालाब में स्नान के दौरान डूबने से 9 वर्षीय निशु कुमारी की मौत हो गई. निशु अपनी मां के साथ तालाब पर गई थी. यहां जिउतिया पर्व को लेकर स्नान कर रही अपनी मां को देख वो भी तालाब में स्नान करने लगी. इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई. सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Intro:मोतिहारी।जिस संतान की सलामती के लिए उसकी माँ जिउतिया पर्व कर रही थी।उसी संतान की व्रती माँ के आंखो के सामने उसके कलेजे के टुकड़े की तालाब में जलसमाधि बन।पूर्वी चंपारण जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में तालाब में स्नान के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई।जबकि चार बच्चों को बचा लिया गया है।


Body:मुफसिल थाना क्षेत्र के ढ़ेकहां महुआवा टोला में स्नान के दौरान पांच बच्चे तालाब में डूब गए।जिसमें से ग्रामीणों ने चार बच्चों को बचा लिया।जबकि दस बर्षीय कृष्णा कुमार की मौत तालाब में डूबने से हो गई।दरअसल,गांव की महिलाएं जिउतिया पर्व को लेकर तालाब में स्नान करने गई थी।बच्चे घर की महिलाओं के साथ तालाब पर चले गए थे।महिलाओं के स्नान के दौरान हीं बच्चे भी तालाब में स्नान करने के लिए कुद गए।तालाब में कुदने के बाद बच्चे डूबने लगे।लिहाजा,महिलाओं ने शोर मचाया।तो ग्रामीण दौड़कर आए और चार बच्चों को बेहोशी की हालत में निकाल लिया।लेकिन कृष्णा कुमार को नहीं बचाया जा सका।बेहोश बच्चे स्थानीय स्तर पर ईलाज के बाद ठीक हो गए।घटना की सूचना पुलिस को मिली।पुलिस मौके पर पहुंची और मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Conclusion:इसके अलावा पिपरा थाना क्षेत्र के खैरी जागीर में तालाब में डूबने से तेरह बर्षीय प्रियांशु कुमारी की मौत हो गई।प्रियांशु भी जिउतिया को लेकर तालाब पर स्नान करने जा रही घर की महिलाओं के साथ गई थी और स्नान करने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई।साथ हीं कोटवा थाना क्षेत्र के अदिया गांव में तालाब में स्नान के दौरान डूबने से नौ बर्षीय निशु कुमारी की मौत हो गई।निशु अपनी माँ के साथ तालाब पर गई थी।जहां जिउतिया पर्व को लेकर स्नान कर रही अपनी माँ को देख वह भी तालाब में स्नान करने लगी।जिस दौरान उसकी मौत हो गई।
बाईट....चंद्रदेव महतो.....मृतक कृष्णा के चाचा
बाईट.....निर्मल उरांव......एएसआई,मुफसिल थाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.