मोतिहारी: जिले में कोरोना संक्रमण का दर भयावह होता जा रहा है. यहां सोमवार को 258 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, 166 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर वापस लौट गए हैं. जिले में अप्रैल महीने में अभी तक 3031 संक्रमित मिले हैं. हालांकि इसमें से 593 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
बता दें कि जिले के सिर्फ मोतिहारी शहर में सोमवार को 78 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, शरण नर्सिंग होम और बंजरिया में 22-22, तुरकौलिया में 15, डंकन हॉस्पीटल रक्सौल, संग्रामपुर और सुगौली में 14-14, पीपराकोठी में 12, रामगढ़वा में 11, पकड़ीदयाल, आदापुर और चिरैया में 8-8, केसरिया और कोटवा में 7-7, पहाड़पुर में 6, छौड़ादानों और अरेराज में 5-5, चकिया, घोड़ासहन और ढाका में 4-4, फेनहारा, रहमानिया हॉस्पीटल में 3-3, कल्याणपुर, एसआरपी हॉस्पीटल रक्सौल, मधुबन औ हरसिद्धि में 2-2 और पताही में एक मरीज मिले हैं. साथ ही ट्रेन से विभिन्न स्टेशनों पर उतरे 170 यात्रियों की जांच में 13 संक्रमित मिले हैं.
एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2252
बता दें कि सोमवार को कोरोना के 258 नए संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 2375 हो गई है. इसमें से 109 मरीज आइसोलेशन सेंटर में भर्ती है. वहीं, 2252 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 14 मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.